2015-06-18 15:49:00

रामादान का पवित्र महीना गुरूवार से


तिरूआनन्दापुरम, गुरूवार, 18 जून 2015 (ऊकान)꞉ मुस्लिम मौलवियों और धार्मिक नेताओं ने बुधवार को घोषणा की कि केरल में रामादान का पवित्र महीना गुरूवार से शुरू होगा।

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग पेन्नाकाद के शीर्ष नेता सैयद हैदर अली साहब थंगल तथा अन्य धार्मिक नेताओं ने बुधवार शाम को कोझिकोड में चंद्रमा देखने के बाद इसकी घोषणा की।

 केरल में मुस्लमानों की संख्या 3.3 करोड़ आबादी का लगभग 24 प्रतिशत है।

इस्लामी पंचांग में नवाँ महीना रमादान का महीना है जो एक पवित्र महीना है क्योंकि इस माह में मुस्लमान अल्लाह के लिए रोजा रखते तथा प्रार्थनाएँ अर्पित करते हैं साथ ही अपनी बीती गलतियों के लिए पश्चाताप करते हैं। रमादान के महीने में रोजा के माध्यम से लोग धीरज एवं विनम्रता के सद्गुणों का भी अभ्यास करते हैं।

रोजा का अन्त ईल उल फितर के त्यौहार के साथ होता है।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.