2015-06-17 17:34:00

श्रोताओं के पत्र


पत्र- 17.5.15

साहब, वाटिकन रेडियो दक्षिण एशिया विभाग के 50 वर्ष पूरा करने पर मैं आपको शुभकामनाएँ देती हूँ। क्या आप अपनी सफलता की कहानी फोटो सहित हिन्दी भाषा में 500 शब्दों में भेज सकते हैं?  संत पापा के साथ आप सभी की मुलाकात का फोटो भेजने पर हमें बड़ी खुशी होगी। हम भारत के नई दिल्ली स्थित महाधर्माध्यक्ष भवन से ‘बुलन्द प्रजातंत्र’ हिन्दी राष्ट्रीय पत्रिका के सामग्री प्रदाता और डिजाइनर हैं। कृपया हमें ख्रीस्तीय दुनिया विशेषकर भारत के ख्रीस्तीयों के समाचारों एवं विचारों से अवगत कराते रहें। पुनः आप सभी को शुभकामनाएँ।

गीतांजलि कौल, ‘बुलंन्द प्रजातंत्र’ हिन्दी राष्ट्रीय पत्रिका, महाधर्माध्यक्ष भवन, नई दिल्ली।

पत्र- 26.5.15

सुप्रभात, मैं वाटिकन रेडियो का पुराना श्रोता हूँ किन्तु कुछ वर्षों से पारिवारिक उलझनों में व्यस्त रहने के कारण सम्पर्क टूट गया था पुनः रेडियो सुनते हुए सम्पर्क बनाना चाहता हूँ। कृपया कार्यक्रम सूची और वाटिकन भारती पत्रिका भेजने की कृपा किया जाए।

शंकर प्रसाद शम्भू, बजिदपुर चंगवारा, दरभंगा जिले के बिरौल, बिहार।

पत्र- प्रिय साहब, आप कैसे हैं मुझे उम्मीद है कि कोई इस ई मेल को प्राप्त कर मेरी मदद करेगा। मैं एक चीनी श्रोता हूँ तथा आपके मदद की आशा करता हूँ। आपके रेडियो को सुनना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। शॉर्ट वेब का एक अच्छा श्रोता होने के नाते मैं आपसे एक अर्जी करता हूँ कृपया क्यू एस एल कार्ड द्वारा सुनिश्चित करें कि मैं सचमुच आपका कार्यक्रम सुन सकूँ।

ली हुवा, चीन।

पत्र 22.5.15

--नमस्कार! परम सम्मान के साथ सहर्ष सूचित करना है कि मैं 'वाटिकन रेडियो' का नियमित तथा पुराना श्रोता हूं। आपके द्वारा प्रसारित सभी कार्यक्रम तथा प्रसारण गुणवत्ता उच्च स्तर के हैं। कार्यक्रम सुनकर नियमित समीक्षात्मक पत्र लिखने तथा प्रचार-प्रसार करने का प्रयास करता हूं। आपके वेबसाइट एवं फेसबुक पेज भी अच्छे लगते हैं। 20 मई को शाम की सभा में भक्ति गीत- जगत गुरु प्रभु नमो नम: ..... सुनी। प्रसारित भक्ति गीत मनमोहक एवं शांतिदायक लगी। बेहतर प्रस्तुति के लिए वाटिकन रेडियो परिवार को हार्दिक धन्यवाद!

डॉ. हेमान्त कुमार, प्रियदर्शनी रेडियो लिश्नर्स कल्ब के अध्यक्ष, गोराडीह भागलपुर, बिहार।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.