2015-06-16 14:57:00

ईसाइयों की रक्षा में मोदी सरकार असफल


राँची, झारखंड, मंगलवार 16 जून, 2016 (उकान) राँची के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल तेलेस्फोर टोप्पो ने कहा, " प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ख्रीस्तीयों की रक्षा के अपने वादे को पूरा करने में असफल रहे हैं। हाल के दिनों में अतिवादियो द्वारा ईसाइयों पर आक्रमण बढ़े हैं।"  

‘चर्च इन नीड’ के दिये अपने साक्षात्कार में उन्होंने कहा, " सरकार को चाहिये कि वह उग्र हिन्दुओं से ख्रीस्तीयों की रक्षा करे।"

कार्डिनल टोप्पो ने बताया कि मोदी ने संविधान की रक्षा की बात करते हुए ख्रीस्तीयों और अन्य अल्पसंख्यकों के सुरक्षा की बात निश्चय ही की है पर यह मात्र ‘वादा’ बन कर रह गया है।

उनके भाषण से हम ‘आश्वस्त’ तो हुए थे कि सरकार अल्पसंख्यकों के हितों के प्रति कटिबद्ध है पर सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

कार्डिनल ने बतलाया अमेरिका स्थित अन्तरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के लिये बनी आयोग की हाल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में अल्पसंख्यकों पर हिंसा की घटनायें बढ़ीं हैं।

कार्डिनल टोप्पो ने कहा, "ईसाइयों पर हिन्दु उग्रवादियों के आक्रमण का जवाब है - ख्रीस्तीय एकता। आपसी एकता से ही ख्रीस्तीय भारत में जीवित रह सकते हैं।"  

ख्रीस्तीय एकता का आह्वान करते हुए कार्डिनल टोप्पो ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि ईसाइयों ने परोक्ष या प्रत्यक्ष रूप से भारत की एकता में अपना योगदान दिया है। ऐसा इसलिये क्योंकि हालांकि हम विभिन्न संस्कृति, भाषा और विभिन्न प्राँतों में रहते हैं फिर भी हम एक ही कलीसिया के सदस्य हैं।"

कार्डिनल तेलेस्फोर टोप्पो ने कहा कि वे चाहते हैं कि कलीसिया हर तरह से एकता के सूत्र में बँधी रहे क्योंकि पूरी दुनिया में एक ही काथलिक कलीसिया है।

 

 

 

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.