2015-06-15 15:45:00

ईश्वर की आँखों से देखें मदद संभव हो जायेगा


वाटिकन सिटी, सोमवार 15 जून, 2015 (सेदोक, वीआर) संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 15 जून को वाटिकन सिटी के क्लेमिन्टीन सभागार में पूर्वी की कलीसिया मदद के लिये बनी संगठन के सदस्यों से मुलाक़ात की और पूर्वी काथलिक कलीसिया की मदद के लिये उनकी सराहना की।

संत पापा ने पूर्वी कलीसिया की मदद के लिये बनी संगठन द्वारा पूर्वी कलीसिया के लोगों विशेष कर निन्वेह तथा सीरिया के विस्थापितों और शरणार्थियों से मिलने और उनके मदद करने के लिये संगठन की प्रशंसा की।

 उन्होंने कहा, "आपने पीड़ितों को ईश्वरीय वरदान का अनुभव कराया। आपने येसु की आँखों से उन पीड़ितों को देखा और उसी ने आप को उनकी मदद के लिये प्रेरित किया और आपने जो दया दिखायी वहीं हमें ख्रीस्तीय बनाता है।"  

संत पापा ने कहा, "मदद के लिये किया जाने वाला प्रत्येक कदम ईश्वर की ओर ओर से होना है। यह तब ही संभव है जब हम सबकुछ को ईश्वर की आँखों से देखने का प्रयास करते हैं।"  

जैसा कि मैने ‘दया की जुबिली’ के अवसर पर कहा था, " आइये हम अपने आँखें खोलें और पीड़ितों की आवाज़ सुनें, उन भाई-बहनों की बातें सुनें जो मानव मर्यादा से वंचित कर दिये गये हैं। आइये हम प्रेरित हों और उनकी मदद करें।"

" हम अपना हाथ बढ़ायें उन्हें सहारा दें ताकि वे हमारी निकटता, मित्रता और भ्रातृत्व का अनुभव करें।"  

उन्होंने कहा, "आज ज़रूरत इस बात की है कि हम उदासीनता के दीवार को तोड़ें जिसमें दिखावा और स्वार्थ छुपा होता है।"  

संत पापा ने कहा, " हाल के महीनों में कई ऐसे पहल किये गये जिससे कई लोगों के अंतःकरण जागे हैं और हिंसा से प्रभावित और निर्दोषों के लिये कदम उठाये गये हैं। मैं आपलोगों को प्रोत्साहन देता हूँ कि आप ख्रीस्तीय प्रेम दिखाना जारी रखें और उन बाधाओं को दूर करें जो मानव मर्यादा खिलाफ है।"  

संत पापा ने कहा, "आप एक ऐसे संगठन के सदस्य है जो पूर्वी प्राचीन कलीसिया को मदद कर सकते हैं ताकि वे सुसमाचार प्रचार के अभिन्न बने रहें।"  

 

 

 

 

 

 

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.