2015-06-13 17:35:00

कलीसिया की सम्पति


वाटिकन सिटी, शनिवार, 13 जून 2015 (वीआर सेदोक)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 13 जून को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में इतालवी काथलिक स्काउट एवं गाइड संगठन के 80 हजार सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें संगठन के रास्ते पर आगे बढ़ने का प्रोत्साहन दिया।

इतालवी काथलिक स्काउट एवं गाइड संगठन के प्रशिक्षकों को सम्बोधित कर उन्होंने कहा, ″आप इटली की कलीसिया के महत्वपूर्ण हिस्से हैं। खासकर, परिवारों में बच्चों, युवाओं एवं प्रौढ़ लोगों की शिक्षा के मिशन में। माता-पिता अपने बच्चों को आपके हाथों सौंप देते हैं क्योंकि वे स्काउट एवं गाइट की अच्छी प्रणाली से परिचित हैं जो मानव, प्रकृति तथा धर्म एवं ईश्वर पर आस्था के मूल्यों पर टिकी है। यह एक ऐसी प्रणाली जो ज़िम्मेदारियों को स्वतंत्रता पूर्वक निभाने हेतु प्रोत्साहन देती है।

संत पापा ने संगठन में बाईबिल अध्ययन के नये तरीके की सराहना की तथा आशा जतायी कि बाईबिल अध्ययन का वह समय उन्हें व्यर्थ न लगे किन्तु उनके प्रशिक्षण का हिस्सा बने, इस प्रकार सुसमाचार की शिक्षा, संगठन के अंदर प्रवेश कर जीवन में परिवर्तन को बढ़ाये।

संत पापा ने स्काउट एवं गाइड को कलीसिया की सम्पति माना और कहा, ″इस प्रकार के संगठन कलीसिया की सम्पति हैं जहाँ सुसमाचार प्रचार हेतु पवित्र आत्मा सभी लोगों को संचालित करता है। संत पापा ने संगठन से आशा जतायी कि वह समाज में वार्ता द्वारा सुसमाचार प्रचार हेतु नये जोश एवं प्रतिभा को जागृत करे। उन्होंने कहा कि यह उस शर्त पर सम्भव है जब प्रत्येक दल स्थानीय पल्ली के सम्पर्क से जुड़ा रहे। संत पापा ने उन्हें धर्माध्यक्षों, पल्ली पुरोहितों एवं शिक्षकों से सहयोग बनाये रखने की सलाह दी तथा कहा कि रविवार को वे मात्र पल्ली की शोभा बढ़ाने के लिए पल्ली परिसर में उपस्थित न हों।

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.