2015-06-12 20:22:00

आबू धाबी में नया गिरजाघर का उद्धाटन


वाटिकन सिटी, शुक्रवार 12 जून, 2015 (सेदोक, वीआर) वाटिकन सिटी के सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट कार्डिनल पियेतरो पारोलिन ने बृहस्पतिवार 11 जून को यूनाइटेड अरब एमिरेत के आबू धाबी में दूसरे काथलिक गिरजाघर का उद्धाटन किया।

गिरजाघर को संत पौल को समर्पित किया गया है जो आबू धाबी के औद्योगिक क्षेत्र में अवस्थित है। समाचार के अनुसार गिरजाघर में 1200 एक साथ यूखरिस्तीय बलिदान में हिस्सा ले सकते है।

प्रत्येक दिन अंग्रेजी में मिस्सा –पूजा सम्पन्न होगी। प्रत्येक सप्ताह अरबी, मल्यालम और तगालोग में, प्रत्येक महीना कोन्कणी में और हर दो माह में तमिल में भी मिस्सा पूजा की व्यवस्था की गयी है।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अपोस्तोलिक विकर ऑफ़ दक्षिण अरेबिया ने कहा, " हम अरब एमिरेत के अधिकारियों को उनकी उदारता के लिये अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हैं। उन्होंने हमारे लिये बहुत ही उपयुक्त ज़मीन उपलब्ध कराया है। इस देश में ख्रीस्तीय स्वीकृत महसूस करते हैं और अपनी ख्रीस्तीय पहचान को बरकरार रखते हुए अपने धार्मिक पूजा पाठ को सम्पन्न कर सकते हैँ।"

धर्माध्यक्ष ने यह भी कहा, " काथलिक कलीसिया का यह मिशन है कि वह यह प्रयास करे कि मानव को उचित सम्मान मिले और ख्रीस्तीय विश्वासी सत्य की खोज़ में लगे रहें, नैतिक रूप से मजबूत रहें और पूरे देश की सेवा करें।"

विदित हो कि संयुक्त अरब एमिरेत में करीब 1 मिलियन काथलिक हैं जो दक्षिण और पूर्वी एशिया के प्रवासी हैँ।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.