2015-06-11 17:41:00

वाटिकन एवं अमेरिका ने कर चोरी के खिलाफ ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किया


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 11 जून 2015 (वीआर अंग्रेजी)꞉ वाटिकन एवं अमरीका ने कर चोरी से लड़ने के उद्देश्य से पहली बार एक अंतर-सरकारी आर्थिक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।

वाटिकन की ओर से, राज्यों के बीच संबंधों के लिए वाटिकन के विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल गाल्लाघार तथा वाटिकन में अमरीका के राजदूत केनेथ हकेत्त ने बुधवार 10 जून को समझौते पर हस्ताक्षर किये।

वाटिकन एवं अमरीका के बीच प्रथम औपचारिक अंतर-सरकारी आर्थिक समझौते में एक नये नियम को लागू किया गया है जिसका उद्देश्य है अंतरराष्ट्रीय टैक्स अनुपालन का विकास एवं अमेरिकी विदेशी खाते पर टैक्स अनुपालन अधिनियम को ध्यान में रख कर जानकारी का आदान-प्रदान करना है। यह उन लोगों को प्रभावित करेगा जिन्हें अमरीकी नागरिकता प्राप्त है तथा जिनके खाते वाटिकन बैंक इयोर में हैं।

एफ. ए. टी. सी. ए अर्थात् अमरीकी विदेशी खाता टैक्स अनुपालन अधिनियम का प्रावधान अमरीका में सन् 2010 में रोजगार अधिनियम को प्रोत्साहन देने के लिए पारित किया गया था।

फटका मांग करता है कि अमरीका में टैक्स भरने वाले जिनकी आर्थिक सम्पति यदि अमरीका से बाहर हो तो वे अमरीकी टैक्स अधिकारियों को उन आर्थिक सम्पतियों की उचित बाजार मूल्य की रिर्पोट जमा करे।

अमरीका के साथ करीब 62 देशों ने फटका समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।

नये कानून के अनुसार इयोर अमरीकी करदाताओं के खातों के विषय में स्वत: रिपोर्टिंग प्रणाली को अपनायेगा।

अमरीका के राजदूत हकेत्त ने वाटिकन रेडियो से बातें करते हुए कहा, ″पारदर्शिता, पर्यवेक्षण और जवाबदेही के मुद्दों को बढ़ावा देने हेतु वाटिकन द्वारा जो कदम उठाया गया है उससे हम अत्यन्त खुश हैं।″








All the contents on this site are copyrighted ©.