2015-06-11 17:32:00

नये वाटिकन न्यायाधिकरण विभाग की रचना


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 11 जून 2015 (वीआर सेदोक)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने पुरोहितों द्वारा यौन शोषण के शिकार बच्चों की रक्षा में असफल धर्माध्यक्षों की सुनवाई हेतु नये वाटिकन न्यायाधिकरण विभाग की रचना की है।

वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदरिको लोम्बारदी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की पुष्टि की कि संत पापा ने नये वाटिकन न्यायाधिकरण विभाग में 9 कार्डिनलों की परिषद का गठन किया है जिन्होंने 8 जून से 10 जून तक संत मर्था आवास में सभा में भाग लिया तथा संत पापा से मुलाकात की। 

नाबालिगों की सुरक्षा हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति ने पाँच कार्य योजनाएँ तैयार कर संत पापा तथा उनके सलाहकारों को प्रस्तुत किया था, नये न्यायाधिकरण विभाग की रचना भी उस सूची में से एक है। नया न्यायाधिकरण विभाग उन धर्माध्यक्षों की पूरी जाँच करेगा जो अपने पुरोहितों द्वारा बच्चों के यौन शोषण के विरूद्ध अपराध पर रिर्पोट देने में असमर्थ रहे हैं।

फादर लोम्बारदी ने कहा कि इस नये विभाग के लिए संत पापा एक सचिव एवं कुछ स्थायी अधिकारियों की नियुक्ति करेंगे तथा नई प्रक्रियाओं का विकास एवं प्रभावशीलता का मूल्यांकन करने हेतु पाँच साल का समय दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुरोहितों द्वारा अपमानजनक कार्यों पर कलीसिया के अधिकारियों की उचित कार्रवाई हेतु नये न्यायाधिकरण विभाग का गठन एक महत्वपूर्ण कदम है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.