2015-06-09 14:58:00

कार्डिनल से माँगे पाँच करोड़, नहीं देने पर हत्या की धमकी


राँची, मंगलवार 9 जून, 2015 (पीटीआई)  राँची महाधर्मप्राँत के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो को जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिलने के बाद कार्डिनल हाउस में सनसनी फैल गई है।

कार्डिनल के सचिव फादर सुशील टोप्पो ने दो जून को राँची लोअर बाजार थाने में पीएलएफआई के माइकल राज कुजूर के खिलाफ़ प्राथमिकी दर्ज़ करा दी है। उन्होंने एसएसपी प्रभात कुमार और सिटी एसपी जया रॉय को पत्र भेजकर कार्डिनल को जान से मारने की धमकी भरा पत्र भेजनेवाले के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ सुरक्षा उपलब्ध कराने की माँग की है।

कार्डिनल तेलेस्फोर पी. टोप्पो इन दिनों जर्मनी की यात्रा पर हैं।

फादर कुजूर ने बतलाया कि पीएलएफआई के झारखंड-बिहार के जोनल कमांडर माइकल राज कुजूर के नाम से कार्डिनल के नाम प्रेषित पत्र 15 मई की भेजा गया है। पत्र में कार्डिनल से पाँच करोड़ रुपए की डिमांड की गई है। 15 दिनों के अंदर अपने शार्गिद अमित तक रुपए नहीं पहुँचाने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी कार्डिनल को दी गई है।

कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो से पाँच करोड़ की रंगदारी माँगे जाने और नहीं देने पर हत्या कर देने की बात सामने आते ही ईसाई समुदाय आक्रोशित हो उठा है। धमकी भरा पत्र भेजनेवाले को गिरफ्तार करने के साथ कार्डिनल हाउस की सुरक्षा उन्होंने पुलिस से माँगी की है।

विदित हो यह पहला मामला है जब धर्मगुरु कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का पत्र भेजकर जान से मार देने की धमकी दी गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कार्डिनल के नाम से कार्डिनल हाउस भेजे गए धमकी भरे पत्र मामले का जल्द खुलासा कर लिया जाएगा। जल्द ही पत्र भेजने वाला गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।

पीएलएफआई के जोनल कमांडर माइकल राज कुजूर के नाम से कार्डिनल हाउस को भेजे गए धमकी भरे पत्र में लिखा है – " आप ईसाई धर्म के सर्वेसर्वा हैं। ठेकेदारी और धर्म-कर्म से संबंधित काम से आपने बहुत पैसा कमाया है। इसलिए संगठन को भी आपको पैसा देना चाहिए ऐसे में 15 दिन के अंदर पाँच करोड़ रुपए पहुँच जाने चाहिए, अन्यथा हत्या कर दी जायेगी। ये रुपए वीरभूमि में रहने वाला अमित के हाथों में मिलना चाहिए।  अमित का मोबाइल नंबर लिखा है - 098515-28034।  अमित बड़ाबगान के बजरंगबली मोड़ के पास खड़ा मिलेगा। इस मोबाइल नंबर पर संपर्क कर लेना, वरना अंजाम बहुत बुरा होगा। पुलिस मेरा कुछ भी बिगाड़ नहीं पाएगी।"

यह चिट्ठी राँची के निकट ओरमांझी के कुच्चू गाँव से पोस्ट के जरिए भेजी गयी है। चिट्ठी में लिखा गया है कि कार्डिनल को पैसा लेकर पश्चिम बंगाल के वीरभूमि जिले के सिवड़ी शहर में बुलाया गया है। कहा गया है कि सिवड़ी में उनके आदमी को पैसा देना है, जिसका नाम अमित है।

 


 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 


 








All the contents on this site are copyrighted ©.