2015-06-08 20:12:00

कारितास इंडिया को बिहार सरकार का आमंत्रण


नयी दिल्ली, सोमवार 8 जून, 2015 (उकान) बिहार आपदा निवारण प्राधिकरण ( बिहार डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी ‘बीएसडीएमए’) ने आधिकारिक तौर पर कारितास इंडिया को आमंत्रित किया है ताकि राज्य के चार जिलों में आपदा निवारण में उनकी मदद ली जा सके।

कारितास इंडिया के महानिदेशक फ्रेड्रिक जीसूजा ने जानकारी दी है कि कारितास इंडिया बिहार के चार जिलों सारन (छपरा), सिवान, गोपालगंज और बक्सर का अध्ययन करेगा और अगले छः महीनों के बाद आपदा निवारण संबंधी रिपोर्ट सौंपेगा।

कारितास के अलावा और आठ स्वयंसेवी संस्थाओं की भी मदद ली जा रही है।

कारितास के निदेशक फादर फ्रेड्रिक डीसूजा ने बताया कि आपदा निवारण में उनका अनुभव बहुत लम्बा रहा है और इसके साथ-ही-साथ लोगों के बीच उनकी पकड़ है जिससे उनका दृष्टिकोण गरीबों के हित में रहा है।

उन्होंने बतलाया कि राज्य सरकार इस कार्य के लिये उन्हें 2 लाख की राशि तीन किश्तों में प्रदान करेगी और इसे जून में आरंभ किया जायेगा और छः माह बाद इसे पूरा कर लिया जायेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि कारितास इंडिया का लक्ष्य सदा यही रहा है कि वह राज्य सरकार से मिलकर कार्य करती है। यह कमजोर वर्ग के लोगों का सशक्तिकरण करती और आर्थिक विकास में पूर्ण सहयोग करती है।



 

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.