2015-06-07 12:25:00

वाटिकन सिटीः सारायेवो में सन्त पापा फ्राँसिस की यात्रा सम्पन्न


वाटिकन सिटी, 07 जून सन् 2015 (सेदोक): सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु सन्त पापा फ्राँसिस ने शनिवार, 06 जून को बोस्निया-एर्जेगोविना की राजधानी सारायेवो की एक दिवसीय यात्रा सफलतापूर्वक सम्पन्न की। यात्रा का केन्द्रीय विषय एवं आदर्श वाक्य सन्त योहन रचित सुसमाचार से लिया गया हैः "तुम्हें शांति मिले"।

भूतपूर्व युगोस्लाविया के बोस्निया-एर्जेगोविना में सन् 1992 से 1995 तक चले हिंसक युद्ध में लगभग 100,000 लोग मारे गये थे तथा हज़ारों लाखों विस्थापित हो गये थे। इस युद्ध के गहन घावों के उपचार हेतु सन्त पापा ने बोस्निया के लोगों से स्थायी जातिगत एवं धार्मिक मैत्री का आग्रह किया।

शनिवार को सन्त पापा का काफिला उस खुले मार्केट के पास से भी गुज़रा जहाँ 05 फरवरी सन् 1994 को आस-पास की पहाड़ियों से बम विस्फोट किया गया था और जिसमें 68 व्यक्तियों की तत्काल मृत्यु हो गई थी। सन् 1995 में इसी स्थल पर एक बार भी बमबारी की गई थी। इसी के बाद नेटो सेना ने बोस्निया के सर्बी ठिकानों पर हवाई हमले किये थे और सर्बियों को समझौते के लिये बाध्य होना पड़ा था।  

शनिवार 06 जून को, लगभग 65,000 श्रद्धालुओं ने सारायेवो के स्टेडियम में अर्पित ख्रीस्तयाग समारोह में भाग लिया जिसके दौरान प्रवचन करते हुए सन्त पापा ने कहाः "ईश प्रजा का रुदन एक बार फिर इस शहर से ऊपर उठ रहा है.... युद्ध अब फिर कभी नहीं"। इन शब्दों पर सम्पूर्ण स्टोडियम करतल ध्वनि से गूँज उठा। ..... सन्त पापा ने बोस्निया के लोगों से अनुरोध किया कि वे केवल शांति की बात नहीं करें अपितु हर दिन अपने कार्यों, अपने व्यवहार, उदारता, भाईचारे, सम्वाद एवं दया के कृत्यों द्वारा शांति निर्माण में लगें। "मीर वामना" अर्थात् "तुम्हें शांति मिले" बोस्नियाई भाषा के इन शब्दों का उच्चार सन्त पापा ने कई बार किया।   

युद्ध की समाप्ति के बाद दो दशक बीत गये हैं किन्तु अभी भी बोस्निया-एर्जेगोविना युद्ध और विभाजन के घावों से पीड़ित है। बोस्निया के सर्बी ऑरथॉडोक्स ख्रीस्तीय अपने लिये एक अलग राज्य चाहते हैं; बोस्निया के मुसलमान एकीकृत राष्ट्र की कामना कर रहे हैं; तथा बोस्निया के क्रोआती काथलिक अपने स्वायत्त प्रान्त का सपना संजोये हुए हैं। सोवियत संघ के पतन के बाद भूतपूर्व युगोस्लाविया के विघटन से उत्पन्न बोस्निया-एर्जेगोविना में युद्ध से पूर्व काथलिक धर्मानुयायी कुल आबादी का 17 प्रतिशत थे जो अब 15 प्रतिशत रह गये हैं। मुसलमान 40 प्रतिशत तथा सर्बी ऑरथॉडोक्स ख्रीस्तीय 31 प्रतिशत हैं।       

बोस्निया के तीन सदस्यीय राष्ट्रपति मण्डल के अध्यक्षों को शनिवार को सम्बोधित कर सन्त पापा उन लोगों की बर्बरता के विरोध का आह्वान किया जो हिंसा को प्रश्रय देते तथा विभाजन को जारी रखना चाहते हैं। उन्होंने अपील की कि विभाजन के बजाय बोस्निया-एरजेगोविना धैर्य एवं विश्वसनीय वार्ताओं द्वारा अपने नागरिकों के बीच सम्मानजनक सह-अस्तित्व को प्रोत्साहित करें। इससे, सन्त पापा ने कहाः "भिन्न –भिन्न आवाज़ों को एक होने में मदद मिलेगी तथा घृणा की धर्मान्ध चीखों के बजाय उदात्त बड़प्पन एवं सौन्दर्य की सुरीली राग की रचना को प्रोत्साहन मिलेगा।"    








All the contents on this site are copyrighted ©.