2015-06-06 12:23:00

सारायेवोः सन्त पापा फ्राँसिस पधारे सारायेवो


सारायेवो, शनिवार, 6 जून सन् 2015 (सेदोक): रोम से डेढ़ घण्टों की विमान यात्रा के उपरान्त शनिवार स्थानीय समयानुसार प्रातः नौ बजे सन्त पापा फ्राँसिस सारायेवो पधारे।

सारायेवो हवाई अड्डे पर सन्त पापा का स्वागत बोस्निया के क्रोआती राष्ट्रपति अध्यक्ष ड्रागन कोविट्स तथा देश के काथलिक धर्माधिपति कार्डिनल विन्को पूलिट्स ने किया।

ग़ौरतलब है कि बोस्निया-एर्जेगोविना में डेटन समझौते के अनुसार राष्ट्रपति पद बोस्नियाई, क्रोआती तथा सर्बियाई सदस्य सम्भाल रहे हैं ताकि देश के सभी समुदायों को प्रतिनिधित्व मिल सके। हवाई अड्डे पर, तीन बच्चों ने राष्ट्रीय परिधान धारण किये सन्त पापा का भावपूर्ण स्वागत किया, इन बच्चों ने मुसलमान, काथलिक एवं सर्बी ऑरथॉडोक्स ख्रीस्तीय समुदायों का प्रतिनिधित्व किया।

सारायेवो हवाई अड्डे से सन्त पापा फ्राँसिस दस किलो मीटर की दूरी पर स्थित सारायेवो के राष्ट्रपति भवन गये। यहीँ स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था। राष्ट्रपति पद के तीनों सदस्य इस समारोह में उपस्थित थे। 21 तोपों की सैन्य सलामी के साथ देश में सन्त पापा का आधिकारिक स्वागत किया गया। वाटिकन तथा बोस्निया-एर्जेगोविना की राष्ट्रीय धुनें बजायी गई तथा शांति के प्रतीक रूप में दो कपोतों को मुक्त किया गया। तदोपरान्त सन्त पापा ने राष्ट्रपति पद के क्रोआती, सर्बी तथा बोस्नियाई अध्यक्षों से अलग-अलग बातचीत की।

राष्ट्रपति मण्डल के तीनों अध्यक्षों  से औपचारिक मुलाकातों के बाद राष्ट्रपति भवन के परिजनों एवं अधिकारियों ने सन्त पापा के साथ तस्वीरें खिचवाई और फिर उपहारों के आदान-प्रदान से स्वागत समारोह सम्पन्न हुआ। इस स्थल पर सन्त पापा ने बोस्निया-एर्जेगोविना के राष्ट्रपति मण्डल को वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर की एक मोजक तस्वीर उपहार स्वरूप भेंट की।     








All the contents on this site are copyrighted ©.