2015-06-06 12:26:00

सारायेवो सन्त पापा के स्वागत को तैयार, कार्डिनल पूलीट्स


सारायेवोः बोस्निया-एर्जेगोविना की राजधानी सारायेवो के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि सारायेवो उन हज़ारों तीर्थयात्रियों के स्वागत के लिये तैयार है जो 06 जून को सम्पूर्ण देश से सारायेवो एकत्र हो रहे हैं।

बोस्निया-एर्जेगोविना के काथलिक धर्माधिपति कार्डिनल विन्को पूलिट्स ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा था, "हमने इस यात्रा की तैयारी हेतु बहुत प्रेम से और मन लगाकर काम किया है।"    

बोस्नियाई अधिकारियों के अनुसार, "स्वयंसेवी बसों एवं कारों के लिये पार्किंग जगह ढूँढ़ने में मदद कर रहे हैं। अधिकांश तीर्थयात्री मध्यरात्रि को लगभग 800 बसों द्वारा शनिवार सुबह तक सारायेवो पहुँच गये थे।     

हवाई अड्डे से शहर तक, सन्त पापा के गुज़रते वक्त, सुरक्षा के लिये, पुलिस ने राजधानी सारायेवो के निवासियों से अपने घरों की खिड़कियों को बन्द रखने तथा बालकनियों में न निकलने की सलाह दी थी। इसके अतिरिक्त, अधिकारियों ने एक फोन नम्बर प्रकाशित कर दिया है ताकि किसी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु को देखते ही वे पुलिस को आगाह कर सकें।"  

सम्पूर्ण बोस्निया-एर्जेगोविना से लगभग एक लाख तीर्थयात्री सन्त पापा फ्राँसिस के दर्शन हेतु सारायेवो पहुँचे हैं। सन् 2013 के सर्वे के अनुसार बोस्निया –एर्जेगोविना की कुल आबादी लगभग तीन करोड़ आठ लाख है जिनमें लगभग 50 प्रतिशत बोस्नियाई मुसलमान, 32 प्रतिशत सर्बी ऑरथॉडोक्स ख्रीस्तीय एवं 14 प्रति क्रोआती काथलिक धर्मानुयायी तथा 04 प्रतिशत अन्य हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.