2015-06-04 15:21:00

संत पापा ने चीन के जहाज दुर्घटना के शिकार लोगों के लिए प्रार्थना की


वाटिकन सिटी, बृहस्पितवार, 4 जून 2015 (वीआर अंग्रेजी)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने चीन में यात्रियों को ले जा रहे एक जहाज़ के दक्षिणी चीन की यैंगत्सी नदी में तूफ़ान में फंस कर डूब जाने पर, गहन शोक व्यक्त किया तथा दुर्घटना के शिकार एवं इससे प्रभावित सभी लोगों को अपने आध्यात्मिक सामीप्य का आश्वासन दिया।

साप्ताहिक आमदर्शन समारोह के अवसर पर बुधवार 3 जून को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में एकत्र हज़ारों तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों को धर्मशिक्षा माला प्रस्तुत करने के उपरांत उन्होंने दक्षिणी चीन की यैंगत्सी नदी में जहाज दुर्घटना के शिकार लोगों की याद की और कहा, ″ 'द ईस्टर्न स्टार' नामक इस जहाज़ में करीब 450 लोग सवार थे जो सोमवार को खराब मौसम के कारण डूब गया।″   

उन्होंने कहा, ″खराब मौसम के कारण यैंगत्सी नदी में नौका दुर्घटना की इस कठिन परिस्थिति में, मैं चीनी लोगों के प्रति अपनी विशेष आध्यात्मिक सामीप्य व्यक्त करता हूँ। मैं घटना के शिकार लोगों, उनके परिवार वालों एवं राहत कार्यों में जुटे सभी लोगों के लिए प्रार्थना करता हूँ।″  

 बीबीसी समाचार के अनुसार इस हादसे में सैकड़ों लापता हैं। अब तक केवल 12 लोगों को बचाया जा सका है। भारी बारिश और तेज़ हवाओं की वजह से राहत और बचाव के काम में बाधा आ रही है।

जहाँ जहाज़ डूबा है वहाँ पानी लगभग पंद्रह मीटर गहरा है। इस जहाज़ में 405 चीनी यात्री, ट्रैवल एजेंसी के पाँच कर्मचारी और चालक दल के 47 सदस्य सवार थे।

 

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.