2015-06-04 15:30:00

क्यूबा की कलीसिया में संत पापा की यात्रा का इंतजार बेसब्री से


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 4 जून 2015 (सी एन एस)꞉ ″क्यूबा की कलीसिया खुली बाहों से संत पापा फ्राँसिस का इंतजार कर रही है।″ यह बात हवाना के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल जेइमे ओरतेगा अलामिनो ने कही।

कार्डिनल ने 3 जून को आमदर्शन समारोह के अंत में संत पेत्रुस महागिरजाघर प्राँगण में संत पापा फ्राँसिस से मुलाकात की। वाटिकन समाचार पत्र लोस्सरवातोरे रोमानो के अनुसार कार्डिनल क्यूबा में संत पापा फ्राँसिस की, सितम्बर माह में होने वाली प्रेरितिक यात्रा के संबंध में विचार-विमर्श करने हेतु रोम आये हुए हैं। 19 से 22 सितम्बर तक इस यात्रा में संत पापा वहाँ के तीन बड़े शहरों का दौरा करेंगे तत्पश्चात् अमरीका रवाना होंगे।

कार्डिनल ओरतेगा ने संत पापा की प्रेरितिक यात्रा के मद्देनजर क्यूबा के विश्वासियों की भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा, ″संत पापा की यात्रा क्यूबा के सभी लोगों के लिए ″बड़े आनन्द का अवसर होगा। वे अमरीका के साथ देश के संबंध को विकसित करने के लिए संत पापा की भूमिका के प्रति कृतज्ञ है।″

कार्डिनल के साथ क्यूबा के और दो महाधर्माध्यक्ष उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि संत पापा की यात्रा के कारण वहाँ के काथलिक अपने विश्वास में दृढ़ता का अनुभव कर रहे हैं।

विदित हो कि क्यूबा में कलीसिया के परमाध्यक्ष की यह तीसरी प्रेरितिक यात्रा होगी। इससे पूर्व सन् 2012 ई. में संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें ने तथा सन् 1998 में संत पापा जॉन पौल द्वितीय ने भी क्यूबा की प्रेरितिक यात्रा की थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.