2015-06-03 11:43:00

मोदी मिले मुस्लिम प्रतिनिधियों से, अल्पसंख्यकों के विरुद्ध हिंसा नहीं की जायेगी बर्दाश्त


नई दिल्ली, बुधवार, 03 जून सन् 2015 (पीटीआई): नई दिल्ली में, मंगलवार को, प्रधान मंत्री मोदी ने मुस्लिम प्रतिनिधिमण्डल से मुलाकात कर इस बात पर बल दिया कि विकास और रोज़गार उनकी सरकार का प्रमुख अजेन्डा है।   

30 सदस्यों वाले मुस्लिम प्रतिनिधिमण्डल को प्रधान मंत्री मोदी ने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार 125 करोड़ भारतीयों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के वादे को पूरा करेगी और उन्हें सुरक्षा भी देगी। इस मुलाकात के दौरान प्रधान मंत्री के साथ अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी मौजूद थे।

श्री मोदी ने कहा, "अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक वाली राजनीति देश को नुकसान पहुंचा रही है।"  उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं का हल रोजगार और विकास है और वे इसी दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "'न तो मैं लोगों को सांप्रदायिक आधार पर बांटने वाली रानजीति में यकीन करता हूं और न ही कभी मैं सांप्रदायिक भाषा बोलूंगा।"

इस अवसर पर मोदी ने अपनी सरकार के विकास कार्यक्रमों का ब्यौरा दिया जैसे किशोरियों की शिक्षा तथा गुजरात में पतंग उद्योग को बढ़ावा आदि।

इस बीच, न्यूज एजेंसी यूएनआई से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ अपनी पार्टी के कुछ नेताओं की टिप्पणी को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया है।

उन्होंने कहा, "कुछ दुर्भाग्यपूर्ण टिप्पणियां की गई हैं, जो पूरी तरह अनुचित थीं। हमारा संविधान हर नागरिक के लिए धार्मिक आजादी की गारंटी देता है और इस पर किसी तरह का समझौता नहीं हो सकता। मैंने पहले भी कहा है और एक बार फिर कह रहा हूं, "किसी भी समुदाय के खिलाफ भेदभाव या हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"








All the contents on this site are copyrighted ©.