2015-06-02 11:52:00

लन्दनः चर्च ऑफ इंग्लैंड के अनुयायी घटे, इस्लाम धर्म आगे


लन्दन, मंगलवार, 2 जून 2015 (टाईम्स न्यूज़ नेटवर्क): ब्रिटेन में किये गये एक सर्वेक्षण से पता चला है कि यहाँ इस्लाम सबसे तेज़ी से बढ़ने वाला धर्म है जबकि चर्च ऑफ इंग्लैंड यानि एंगलिकन कलीसिया के धर्मानुयायियों की संख्या कम हुई है।

नेटसन ब्रिटिश सोशल ऐटिट्यूड्स सर्वे के मुताबिक विगत दो वर्षों में एंगलिकन कलीसिया में 20 लाख अनुयायी कम हुए हैं तो इस्लाम धर्म के मानने वालों की संख्या 10 लाख तक बढ़ी है।

इसी सर्वे के अनुसार, ब्रिटेन में अब भी सर्वाधिक संख्या किसी भी धर्म को नहीं माननेवालों की है। इनकी आबादी देश का 49 प्रतिशत है। 1983 में नास्तिक लोग आबादी के 31 प्रतिशत तथा दस वर्ष पूर्व 43 प्रतिशत थे। 1983 में नास्तिकों की संख्या 1.28 करोड़ थी जो 2014 में 2.47 करोड़ हो गई है।  

सर्वे के मुताबिक, ब्रिटिश वयस्क काफी कम संख्या में चर्च ऑफ इंग्लैंड यानि एंगलिकन कलीसिया के अनुयायी बन रहे हैं। 1983 में 40 फीसदी लोग चर्च के अनुयायी थे, 2014 में इनका प्रतिशत घटकर 17 ही रह गया। इसका एक कारण यह बताया गया कि विगत दशक में काथलिक तथा ग़ैर-ईसाई आप्रवासियों के आगमन से एंगलिकन कलीसिया में अनुयायियों की संख्या घटी है।

दूसरी ओर, 1983 में इस्लाम धर्म को मानने वालों की संख्या, ब्रिटेन में, कुल आबादी का मात्र 0.6 प्रतिशत था जो 2014 में बढ़कर करीब 5 प्रतिशत तक पहुंच गया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.