2015-06-02 11:58:00

नई दिल्लीः मोदी कर सकते हैं केरल में सन्त थॉमस चर्च की भेंट


नई दिल्ली, मंगलवार, 2 जून 2015 (ऊका समाचार): प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी केरल में अपनी यात्रा के दौरान सम्भवतः कोडुँगालुर स्थित शताब्दियों पुराने सन्त थॉमस गिरजाघर की भेंट करेंगे। जुलाई-अगस्त माह में मोदी केरल का आधिकारिक दौरा करनेवाले हैं।

इस दौरे का प्रमुख लक्ष्य केरल पर्यटन द्वारा अनुदित मुज़ीरिस धरोहर योजना का उदघाटन है।

शनिवार को केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय के सचिव जी. कमला वर्धन राव ने टाईम्स ऑफ इन्डिया समाचार से कहा, "प्रधान मंत्री मोदी ने मुज़ीरिस धरोहर योजना के उदघाटन हेतु केरल की यात्रा पर मंजूरी दे दी है किन्तु अभी इसकी तिथि तय नहीं हुई है।

अपनी केरल यात्रा के दौरान श्री मोदी कोडुँगालुर के राजा द्वारा सन् 629 ई. में निर्मित चेरामन जुमा मस्जिद तथा इससे संलग्न मलाबार की भी भेंट करेंगे।  

कोडुँगालुर का सन्त थॉमस गिरजाघर, प्रभु ख्रीस्त के प्रेरित सन्त थॉमस द्वारा स्थापित किया गया था। यह भारत के प्राचीनतम गिरजाघरों में से एक है।  








All the contents on this site are copyrighted ©.