2015-06-01 10:04:00

सांप्रदायिक हिंसा के बाद हरियाणा का अटाली गाँव तनावग्रस्त


फरीदाबाद, सोमवार, 1 जून 2015 (ऊका समाचार): हरियाणा के अटाली गांव में हिन्दू और मुसलमानों के बीच शुक्रवार की झड़पों के बाद स्थिति अभी भी तवानग्रस्त बनी हुई है।

एक स्कूल को मदरसे में बदलने को लेकर बहुसंख्यक हिन्दू समुदाय और अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के लोगों में शुक्रवार को झड़पें हो गई थी। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिस तैनात करनी पड़ी थी। 

अटाली में लगभग 6,000 लोग रहते हैं। गांव में इस महीने की शुरुआत से ही एक इमारत को लेकर तनाव व्याप्त है। सूत्रों ने कहा कि अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के लोग चाहते हैं कि स्कूल की इमारत को मदरसे में परिवर्तित कर दिया जाए जबकि बहुसंख्यक हिंदू समुदाय के लोग उनकी इस मांग का ज़ोरदार विरोध कर रहे हैं। विगत सप्ताह की शुरुआत में ही मामले ने हिंसक रूप ले लिया था जिसमें लगभग 10 लोग घायल हो गए थे और कई घरों में आग लगा दी गई थी।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार को जब अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने बहुसंख्यक समुदाय के विरोध के बावजूद धार्मिक प्रार्थना की तब एक बार फिर हिंसा भड़क उठी थी।

गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है लेकिन नियंत्रण में है। जिलाधिकारी देवेंद्र शर्मा ने आईएएनएस को बताया कि फिर से तनाव उठने के बाद 1,500 पुलिसकर्मियों को गांव में तैनात किया गया है। फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर सुभाष यादव के कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, "स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन नियंत्रण में हैं। सुरक्षा बल कड़ी निगरानी रख रहे हैं।" 








All the contents on this site are copyrighted ©.