2015-06-01 10:53:00

सन्त पापा फ्राँसिस से मिलने बच्चों की ट्रेन पहुँची वाटिकन


वाटिकन सिटी, सोमवार, 1 जून 2015 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने शनिवार को बच्चों के उस दल से मुलाकात की जो एक ट्रेन द्वारा वाटिकन शहर पहुँचे थे।

इस घटना का आयोजन इताली राष्ट्रीय रेल के सहयोग से संस्कृति सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति ने किया था।

विशेष ट्रेन से वाटिकन पहुँचे 200 किशोर एवं किशोरियाँ रोम शहर तथा लातीना, बारी तथा त्रानी नगरों के कारावासों में बन्द क़ैदियों के बच्चे थे।  

इस घटना का शीर्षक "उड़ान" रखा गया था इसलिये कि इस दिन बच्चों को बन्दीगृह की दीवारों एवं परिवारों से बलात अलगाव वाली उनकी दैनिक वास्तविकताओं से दूर हटकर "उड़ने और अपनी कल्पना के साथ भागने" का मौका दिया गया था।    

घटना के शीर्षक के अनुकूल बच्चों ने सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात के अवसर पर रंग बिरंगी पतंगों को उड़ाया। 








All the contents on this site are copyrighted ©.