2015-05-29 17:21:00

सारायेवो में संत पापा की एक दिवसीय यात्रा की जानकारी प्रकाशित


वाटिकन सिटी शुक्रवार, 29 मई 2015 (वीआर अंग्रेजी)꞉ संत पापा फ्राँसिस की 6 जून को सारायेवो में एक दिवसीय प्रेरितिक यात्रा की विस्तृत जानकारी वाटिकन ने प्रकाशित कर दी है।

बृहस्पतिवार को प्रकाशित जानकारी में कहा गया कि संत पापा की एक दिवसीय यात्रा की विषयवस्तु शांति एवं मेल मिलाप पर आधारित है। सावायेवो में संत पापा की यह यात्रा संत पापा जॉन पौल द्वितीय की प्रेरितिक यात्रा के 18 साल बाद होगी। 

संत पापा फ्राँसिस की यह 8 वीं प्रेरितिक यात्रा है जिसका आदर्श वाक्य है, ″तुम्हें शांति मिले।″  प्रतीक चिन्ह में एक कबूतर को अपनी चोंच में जैतून की डाली के साथ उड़ते हुए दिखाया गया है।

वाटिकन सूत्रों ने कहा कि यह प्रतीक चिन्ह बोस्निया-हेरज़ेगोविया के लोगों के लिए मार्मिक है जो 1990 के दशक में तीन वर्षों के भयानक युद्ध परिणामों से निपटने की कोशिश कर रहे हैं।

चालीस लाख की आबादी वाला यह छोटा देश बहुमत बोस्नियाई मुस्लिम समुदाय ऑथोडोक्स जो लगभग 40 प्रतिशत हैं तथा ऑथोडोक्स एवं काथलिकों के एक छोटे समुदाय में विभक्त है। काथलिकों की संख्या देश की आबादी का लगभग 15 प्रतिशत है। करीब दो लाख लोग युद्ध के समय अपना घर छोड़कर भाग गये थे इस युद्ध का अंत शांति हेतु ओहियो में डेटन समझौते से हुआ।

6 जून को सारायेवो के हवाई अड्डे पर संत पापा का स्वागत तीन सदस्यीय राष्ट्रपति पद के क्रोवात सदस्य करेंगे तथा उन्हें राष्ट्रपति भवन की ओर ले जाया जाएगा जहाँ संत पापा सभी सरकारी अधिकारियों एवं राजनायिकों को सम्बोधित करेंगे। युखरिस्तीय याग सम्पन्न करने के पश्चात् बोस्निया हेज़गोविया के 6 धर्माध्यक्षों के साथ भोजन करेंगे तथा स्थानीय पुरोहितों, धर्मसमाजियों एवं गुरूकुल छात्रों के साथ काथलिक महागिरजाघर में मुलाकात करेंगे। उसके बाद वे फ्राँसिसकन विद्यार्थी केंद्र की ओर प्रस्थान करेंगे जहाँ उनकी मुलाकात मुस्लिम, यहूदी तथा ऑथोडोक्स समुदाय के नेताओं के साथ होगी।

संत पापा की सारायेवो यात्रा का अंतिम पड़ाव संत पापा जॉन पौल द्वितीय को समर्पित युवा केंद्र होगा जहाँ वे युवाओं से मुलाकात कर उनकी चुनौतियों को सुनेंगे और उन्हें अपने सुझाव देंगे।

रोम से संत पापा 8 बजे प्रातः प्रस्थान करेंगे तथा संध्या 9.20 बजे वापस रोम लौटेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.