2015-05-28 16:11:00

संत पापा ने क्रोएशिया के राष्ट्रपति से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 28 मई 2015 (वीआर सेदोक)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार 28 मई को वाटिकन के प्रेरितिक प्रसाद में क्रोएशिया के राष्ट्रपति माननीय कोलिनदा ग्राबार कितारोविक से मुलाकात की।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही जिसमें वाटिकन एवं क्रोएशिया के बीच अच्छे संबंधों का अवलोकन करते हुए उसे पुनः सुदृढ़ किया गया। दोनों ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातें की जिनमें परिवार और युवाओं के समर्थन में विशेष रूप से क्रोएशियाई समाज की भलाई हेतु कलीसिया और राज्य के बीच सहयोग भी शामिल है।

उन्होंने वैश्विक आर्थिक संकट के सामाजिक परिणाम, प्रमुख क्षेत्रीय चुनौतियों तथा बोस्निया और हर्जेगोविना में क्रोएशियाई लोगों की स्थिति पर विशेष ध्यान केंद्रित किया।

संत पापा से मुलाकात के पश्चात क्रोएशिया के राष्ट्रपति माननीय कोलिनदा ग्राबार कितारोविक ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो परोलिन से भी मुलाकात की।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.