वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 21 मई 2015 (वीआर सेदोक)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार 21 मई को एक ट्वीट संदेश प्रेषित कर येसु के क्रूस के सम्मुख प्रार्थना करने का आह्वान किया।
उन्होंने संदेश में लिखा, ″ऐसा समय भी आ सकता है जब ईश्वर मौन प्रतीत होते हों, एक ऐसा मौन जिसे हम तब तक नहीं समझ सकते हैं जब तक कि हम ख्रीस्त के क्रूस पर नजर न डालें।″
All the contents on this site are copyrighted ©. |