2015-05-20 17:29:00

करीतास थाईलैंड 120 हज़ार लोगों के लिए शरण


रोम, बुधवार, 20 मई 2015 (एशियान्यूज़)꞉ करीतास थाईलैंड ने देश की पश्चिमी सीमा पर उत्तर से दक्षिण की ओर नौ शरणार्थी शिविरों की स्थापना की है जो म्यांमार के करेन जाति के करीब 120 हज़ार लोगों के लिए शरण स्थान बन गया है।

करीतास थाईलैंड के 'कार्यक्रम समन्वयक' जिरावात चेनपासुक ने एशियान्यूज़ से कहा, ″हम उन्हें घर लौटने के लिए तैयार करते हैं किन्तु हमें पता नहीं है कि वह समय कब आयेगा।

म्यांमार में करेन जाति सबसे पिछड़ी जाति मानी जाती है तथा जो सरकार के साथ संघर्ष, युद्ध तथा हिंसा के कारण विगत 60 सालों से पलायन कर रही है।

जिरावात ने करीतास के अन्य कार्यों की जानकारी देते हुए कहा, ″हम कई क्षेत्रों में क्रियाशील हैं जैसे शरणार्थियों की मदद करना, ग्रामीण समुदायों का सहयोग करना, मानव तस्करी तथा बेगारी के विरूद्ध संघर्ष करना आदि।

करीतास के एक अन्य सदस्य ने बतलाया, ″ इन कार्यों में सरकार हमारा समर्थन करती है क्योंकि संविधान में कहा गया है कि राजा किसी धर्म के साथ पक्षपात किये बिना सभी धर्मों के संरक्षक हैं। हम अन्य धर्मों के नेताओं से मिलकर देश की समस्याओं पर विचार करते हैं।″

करीतास मुख्य रूप से दवाइयों का वितरण तथा उतर के सुदूर पर्वतीय ईलाकों में स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने का काम करती है। वे हर दो महीनों में गाँवों का दौरा भी करते हैं।

जिरावात ने बतलाया कि इन सभी कार्यों को करते हुए धर्माध्यक्ष द्वारा उन्हें सलाह दी जाती है कि उनके कार्यों का उद्देश्य धर्मांतरण कदापि न हो। वे मात्र यह जानकारी दे सकते हैं कि यह कलीसिया का कार्य है तथा वे उसे येसु के प्रेम खातिर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य मकसद न केवल भौतिक सहायता प्रदान करना किन्तु लोगों के जीवन में प्रवेश करना है।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.