2015-05-20 17:22:00

अत्याचार के शिकार ख्रीस्तीयों के लिए जागरण प्रार्थना का आयोजन


रोम, बुधवार, 20 मई 2015 (एशियान्यूज़)꞉ इतालवी धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने पेंतेकोस्त की पूर्व संध्या 23 मई को अत्याचार के शिकार ख्रीस्तीयों के लिए वाटिकन में जागरण प्रार्थना का आयोजन किया है।

एशियान्यूज़ के अनुसार शनिवार 23 मई की संध्या को अत्याचार के शिकार सभी ख्रीस्तीयों के लिए विशेष प्रार्थना अर्पित की जायेगी क्योंकि उनके लिए प्रार्थना करना बहुत महत्वपूर्ण है। हमें मध्यपूर्व, एशिया तथा अफ्रीका के शहीदों से ख्रीस्तीयों की मदद हेतु प्रार्थना करने की आवश्यकता है। हमें यह साक्षी देना है कि धर्म असहिष्णुता का पर्याय नहीं किन्तु मानवीय भावनाओं में बढ़ने का माध्यम है।

इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों द्वारा हिंसा के शिकार होने के कारण मोसुल के ख्रीस्तीय तितर बितर हो कर इराक़ी कलीसिया के शरणार्थी शिविरों में रह रहे हैं साथ ही विश्व के अन्य हिस्सों में ख्रीस्तीय अत्याचार के शिकार हो रहे हैं। 

इतालवी धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने  कहा कि जागरण प्रार्थना एक महत्वपूर्ण अवसर होगा जिसमें हम एक साथ प्रभु के पास आकर प्रार्थना द्वारा अपने भाई-बहनों के प्रति आत्मीयता प्रदर्शित करेंगे। इस साधारण प्रार्थना सभा द्वारा हम उदासीनता तथा मानसिक शोषण को भी दूर कर सकते हैं।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.