2015-05-19 16:05:00

जब हमें अलविदा कहना होगा


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 19 मई 2015 (वीआर सेदोक)꞉ ″हम नहीं जानते कि कब किन्तु एक समय आयेगा जब हमें सब कुछ को अलविदा कहना होगा। क्या मैं अपने आपको पिता के हाथों सौंप देने के लिए तैयार हूँ?″ यह बात संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन स्थित प्रेरितिक आवास संत मार्था के प्रार्थनालय में पावन ख्रीस्तयाग अर्पित करते हुए प्रवचन में कही।

उन्होंने प्रेरित चरित एवं संत योहन रचित सुसमाचार से लिए गये पाठों पर चिंतन किया जहाँ येसु पिता के हाथों अपने शिष्यों को सौंप देते हैं तथा संत पौलुस येरूसालेम के रास्ते पर आगे बढ़ते हुए यह नहीं जानते हुए कि उसके साथ वहाँ क्या बीतेगा, अपने आपको ईश्वर की महिमा के लिए समर्पित करता है।

संत पापा ने हाल में समुद्री रास्ते से म्यांमार छोड़कर जा रहे रोहिंग्या मुसलमानों की याद की जिन्हें थाईलैंड में अस्वीकार किया गया था। उन्होंने कहा, ″हम म्यांमार के बेचारे रोहिंग्यों की याद करें। अत्याचार के कारण अपना घर छोड़ते समय उन्हें मालूम नहीं था कि भविष्य में उनके साथ क्या बीतने वाला है, जहाज द्वारा महीनों की यात्रा तय करने बाद वे एक शहर पहुँचे जहाँ उन्हें पानी और भोजन दिया गया किन्तु उन्हें फिर वापस अपना देश जाने को कहा गया।″ संत पापा ने कहा उन लोगों की दयनीय स्थिति पर विचार करें उनकी क्या दशा हुई होगी क्योंकि जिन्हें अपने देश से भगाया गया था वे वापस कभी नहीं लौटना चाहते थे।

संत पापा ने कहा कि हम इस दुनिया से अपनी विदाई पर चिंतन करें। यह हमारी अंतिम विदाई होगी, यह उस बिछुड़न के समान नहीं है जिसमें हम फिर मिलने की आशा बनाये रखते हैं। इस प्रकार की विदाई में संत पौलुस ने अपने आप को ईश्वर को सौंप दिया तथा येसु ने अपने शिष्यों को पिता के हाथों अर्पित किया था। संत पापा ने कहा कि गुडबाय या अलविदा कहने का अर्थ यही है। इस दुनिया के जाते वक्त हम गुडबाय कहकर अपने आपको ईश्वर को सौंप देंगे और वहीं पर, इस दुनिया से हमारा अंत हो जाएगा।

संत पापा ने कहा कि अभी ही इस बात की इस बात पर चिंतन करना अच्छा है क्योंकि हम नहीं जानते कि कब किन्तु एक समय आयेगा जब हमें सब कुछ को अलविदा कहना होगा। क्या मैं अपने आपको पिता के हाथों सौंप देने के लिए तैयार हूँ? अपने आप को सौंपने के लिए मुझे एक बालक का मनोभाव धारण करना होगा जो अपनी रक्षा का भार पिता पर छोड़ता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.