2015-05-18 10:47:00

सन्त पापा फ्राँसिस ने की बुरुण्डी में शांति की अपील


वाटिकन सिटी, सोमवार, 18 मई सन् 2015 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने बुरुण्डी में शांति की अपील की है।

रविवार को सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में स्वर्ग की रानी प्रार्थना के पाठ से पूर्व सन्त पापा ने बुरुण्डी के लोगों के लिये प्रार्थना की अपील की जहाँ विगत सप्ताह तख्ता पलट प्रयास विफल हो जाने के बाद हिंसक झगड़े भड़क उठे हैं।

सन्त पापा ने कहा, "मैं आप सबको बुरुण्डी के प्रिय लोगों के लिये प्रार्थना हेतु आमंत्रित करता हूँ जो इस समय संकटपूर्ण एवं संवेदनशील स्थिति से गुज़र रहे हैं। मेरी मंगलयाचना है कि प्रभु ईश्वर सबको हिंसा के परित्याग की शक्ति प्रदान करें जिससे सभी लोग देश के कल्याण के लिये मिलकर काम कर सकें।"

बुरुण्डी के राष्ट्रपति पियेर नुकुरुनजीजा के विरुद्ध तख्तापलट प्रयास विफल हो जाने के बाद से विभिन्न गुटों के बीच हिंसा भड़क उठी है। हिंसा में अब तक 20 व्यक्तियों के मरने की ख़बर है जबकि हज़ारों ने देश से पलायन कर लिया है।

बीबीसी. के अनुसार शनिवार को तख्तापलट का षड़यंत्र रचनेवाले 18 संदिग्ध व्यक्तियों को अदालत में पेश किया गया था जबकि षड़यंत्रकारियों के नेता मेजर जनरल गॉडफ्रॉईड नियोमबारे अभी भी फरार है।

विगत 26 अप्रैल को बुरुण्डी के राष्ट्रपति पियेर नुकुरुनजीजा ने घोषणा की थी कि वे तीसरे कार्यकाल के लिये चुनाव लड़ेंगे तब से ही देश में अशांति फैल गई थी। विरोधियों का कहना है कि राष्ट्रपति पद पर तीसरा कार्यकाल संविधान का ल्लंघन है। इस सिलसिले में लगभग 600 विरोधियों को गिरफ्तार भी किया गया है।

विश्व बैंक के अनुसार बुरुण्डी विश्व का दूसरा सबसे अधिक ग़रीब देश है। एक करोड़ चालीस लाख की कुल आबादी में लगभग 60 प्रतिशत जनता को पर्याप्त भोजन नहीं मिल पाता है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.