2015-05-18 10:38:00

सन्त पापा एवं फिलीस्तीनी नेता मुहम्मद अब्बास की मुलाकात से जगी शांति की आशा जगी


वाटिकन सिटी, सोमवार, 18 मई सन् 2015 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस एवं फिलीस्तीनी राष्ट्रपति मुहम्मद अब्बास के बीच शनिवार को वाटिकन में सम्पन्न मुलाकात से इसराएल एवं फिलीस्तीन के मध्य वार्ताओं की पुनर्बाहाली की आशा जागृत हुई है।

मुलाकात के अवसर पर सन्त पापा फ्राँसिस ने मुहम्मद अब्बास को शांतिदूत की संज्ञा प्रदान करते हुए आशा व्यक्त की कि अन्तरराष्ट्रीय समर्थन से इसराएल एवं फिलीस्तीन के बीच शांति स्थापना हेतु "साहसिक निर्णय" लिये जा सकेंगे।

वाटिकन द्वारा जारी एक वकतव्य में इस मुलाकात को सौहार्द्रपूर्ण बताया गया।

वकतव्य में कहा गया, "सन्त पापा फ्राँसिस ने 16 मई को फिलीस्तीन राज्य के राष्ट्रपति मुहम्मद अब्बास से मुलाकात की। सन्त पापा से मुलाकात के बाद श्री अब्बास वाटिकन राज्य के सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन तथा वाटिकन के विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल रिचर्ड गालाघार से भी मिले।"

वकतव्य में आगे कहा गया, "दोनों पक्षों ने परमधर्मपीठ एवं फिलीस्तीन के बीच सम्पन्न व्यापक समझौते के मूलपाठ पर महान सन्तोष व्यक्त किया है। इसमें फिलीस्तीनी क्षेत्रों में काथलिक कलीसिया की गतिविधियों एवं जीवन के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला गया है। इस समझौते पर निकट भविष्य में हस्ताक्षर किये जायेंगे।"

आगे कहा गया, "इसराएल के साथ शांति प्रक्रिया पर ध्यान केन्द्रित किया तथा आशा व्यक्त की गई कि दोनों पक्षों के बीच शीघ्रातिशीघ्र प्रत्यक्ष समझौते पर बातचीत शुरु हो जायेगी ताकि झगड़ों का न्यायिक एवं स्थायी समाधान मिल सके।"

अन्ततः, मध्यपूर्व के देशों में व्याप्त संघर्षों पर ध्यान केन्द्रित किया गया तथा आतंकवाद को समाप्त करने के लिये अन्तर-धार्मिक सम्वाद के महत्व को रेखांकित किया गया।








All the contents on this site are copyrighted ©.