2015-05-18 12:10:00

वाटिकन सिटीः मध्यपूर्व में शांति हेतु नये सन्तों से प्रार्थना की अपील


वाटिकन सिटी, सोमवार, 18 मई सन् 2015 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने मध्यपूर्व में शांति हेतु नये सन्तों से प्रार्थना की अपील की है।

सोमवार को बेथलेहेम एवं मध्यपूर्व से सन्त घोषणा समारोह के लिये रोम पहुँची धर्मबहनों ने सन्त पापा फ्राँसिस का साक्षात्कार कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। रविवार को रोम में सन्त पापा फ्राँसिस ने चार धर्बहनों को सन्त घोषित किया था।

धर्मबहनों से मुलाकात के अवसर पर सन्त पापा ने उनसे अनुरोध किया कि वे अपनी भूमि यानि इसराएल एवं फिलीस्तीन में शांति की स्थापना हेतु, फिलीस्तीन की दो नई सन्तों से, प्रार्थना करें। उन्होंने कहा, "दो नई सन्तों से आप मिलकर प्रार्थना करें ताकि आपकी धरती पर शांति स्थापित हो तथा लोगों के बीच निरन्तर चलनेवाले संघर्ष की समाप्ति हो।"

अत्याचार से पीड़ित विश्व के ख्रीस्तीयों के लिये भी सन्त पापा फ्राँसिस ने प्रार्थना की अपील की। उन्होंने कहा, "अपने घरों तथा अपनी भूमि से निष्कासित किये जानेवाले उत्पीड़न के शिकार ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों के लिये प्रार्थना करें।  

सन्त पापा ने कथित श्वेत आतंकवाद अर्थात् छिपे हुए आतंकवाद से भी ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों की रक्षा हेतु प्रार्थना का निवेदन किया तथा उपस्थित धर्मबहनों के साथ मिलकर प्रणाम मरिया विनती का पाठ किया।  








All the contents on this site are copyrighted ©.