2015-05-16 10:24:00

इन्दौरः मध्यप्रदेश के काथलिक केन्द्र, तीन गिरजाघरों पर हमला


इन्दौर, शनिवार, 16 मई 2015 (ऊका समाचार): मध्यप्रदेश के इन्दौर में तीन गिरजाघरों तथा उसके निकटवर्ती पीपलधार में, विकलांगों के लिये अगस्टीन धर्मसंघियों द्वारा संचालित, एक काथलिक आश्रम पर संदिग्ध हिन्दू चरमपंथियों ने 12 मई को हमला किया।

पीपलधार स्थित काथलिक आश्रम की छत पर अज्ञात लोगों ने भारी ईंटें फेंकी तथा इन्दौर में चरमपंथियों ने क्रूस की प्रतिमाओं को भंग कर दिया तथा दो आराधना स्थल को आग के हवाले करने का प्रयास किया। पुलिस के हस्तक्षेप से स्थिति को नियंत्रण में किया जा सका।

इन्दौर के सेन्ट पौल एंगलिकन गिरजाघर पर चरमपंथियों ने हमला किया। इस गिरजाघर के पादरी रमेश चान्देकर ने बताया कि उग्रवादियों ने गिरजाघर में क्रूस की प्रतिमा सहित अनेक वस्तुओं को क्षति पहुँचाई, पवित्र वस्त्रों को ज़मीन पर फेंक दिया तथा गिरजाघर का माईक्रोफोन तोड़ डाला। इसके अतिरिक्त, उन्होंने इन्दौर के दो प्रॉटेस्टेण्ट गिरजाघरों पर तेल से भरे कपड़े फेंके तथा उन्हें आग के हवाले करने का प्रयास किया। हमले में गिरजाघरों की खिड़कियाँ टूट गई हैं।

पीपलधार स्थित काथलिक आश्रम की सिस्टर जया ने बताया कि 12 मई की रात को छत पर पत्थर फेंकने का आवाज़ सुनाई दी जिसके बाद बड़े-बड़े ईंट छत पर फेंके गये। उन्होंने कहा कि सौभाग्य से हमले के समय बच्चे आश्रम में नहीं थे किन्तु वहाँ उपस्थित चार धर्मबहनें बहुत डर गई हैं।   

धर्मसंघ ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है तथा सेन्धवा पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज़ कर दी है।

अगस्टीन धर्मसंघियों द्वारा संचालित पीपलधर के काथलिक आश्रम में विकलांग एवं मानसिक रोगों से पीड़ित बच्चों की देख-रेख की जाती है।

पीपलधर में हमला, काँग्रेस पार्टी अध्यक्षा सोनिया गाँधी द्वारा, एक अन्य काथलिक आश्रम के उदघाटन से कुछ ही घण्टों पूर्व हुआ। संस्कृति जागरण मंच नामक दक्षिणपंथी हिन्दू दल के सदस्यों ने धमकी भी दी थी कि यदि श्रीमती गाँधी उक्त आश्रम का उदघाटन करती हैं तो वे प्रत्यक्ष कार्रवाई करेंगे।  








All the contents on this site are copyrighted ©.