2015-05-15 10:45:00

कार्डिनल तागले अन्तरराष्ट्रीय कारितास संगठन के नवाध्यक्ष नियुक्त


रोम, शुक्रवार, 15 मई 2015 (सेदोक): मनीला के महाधर्माध्यक्ष, फिलीपिन्स के कार्डिनल लूईस अन्तोनियो तागले विश्वव्यापी काथलिक उदारता और विकास सम्बन्धी संगठन "कारितास" के नवाध्यक्ष नियुक्त कर दिये गये हैं।

गुरुवार, 14 मई को, रोम में, कारितास की 20 वीं आम सभा के दौरान, संगठन के 165 सदस्यों ने, कार्डिनल तागले को कारितास का नवाध्यक्ष नियुक्त किया।

कार्डिनल तागले हॉन्डूराज़ के कार्डिनल ऑस्कर रॉडरिग्ज़ माराडिगा के उत्तराधिकारी होंगे जो कारितास के अध्यक्ष पद पर आठ वर्षों तक बने रहे थे। 

कार्डिनल लूईस अन्तोनियो तागले एशिया के सर्वाधिक प्रभावशाली काथलिक नेता हैं। इस वर्ष जनवरी माह में, फिलीपिन्स में सन्त पापा फ्राँसिस का स्वागत कर, उन्होंने विश्व का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था।

अपनी नियुक्ति के बाद 57 वर्षीय कार्डिनल तागले ने उनमें विश्वास की अभिव्यक्ति हेतु कारितास के सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा, "मेरी क्षमताएँ सीमित हैं किन्तु आप सबकी मदद से, हमारे हृदयों में उँडेले गये येसु के प्रेम से तथा विश्व के सभी निर्धन लोगों के नाम पर, मैं इस नियुक्ति को स्वीकार करता हूँ।"

उन्होंने कहा, "हम सब मिलकर निर्धनों की कलीसिया को सशक्त बनायें जिससे हमारा साक्ष्य हमें समझदारी, न्याय, सच्ची स्वतंत्रता तथा शांति से परिपूर्ण विश्व के निर्माण हेतु मार्गदर्शन दे।"  

14 मई को अपने ट्वीट पर कार्डिनल तागले ने लिखाः "येसु हमारे हृदयों से बोले हैं तथा समस्त विश्व में व्याप्त अनेकानेक निर्धन लोगों के नाम पर, मैं, इस नियुक्ति को स्वीकार करता हूँ।"         








All the contents on this site are copyrighted ©.