2015-05-13 12:22:00

बांग्लादेश में एक और ब्लॉगर की हत्या, इस्लामिक चरमपंथियों पर शक


ढाका, बुधवार, 13 मई सन् 2015 (एशियान्यूज़): बांग्लादेश में मंगलवार को एक और धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगर की हत्या कर दी गई है। आशंका जताई गई है कि इस्लामी चरमपंथियों ने ब्लॉगर अनंता बिजॉय दास की हत्या कर दी। मुसलमान बहुल देश बंगलादेश में फरवरी से इस तरह की यह तीसरी घटना है।

पुलिस के अनुसार बिजॉय दास मंगलवार सुबह सिलहट शहर के सुबिडबाजार इलाके स्थित अपने घर से दफ्तर जा रहे थे, तभी नकाबपोश व्यक्तियों ने उनपर चाकू से हमला कर दिया जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

ब्लॉगर दास के एक मित्र ने मीडिया को बताया कि वे भौतिकतावाद और बाज़ार अर्थव्यवस्था पर अपने ब्लॉग लेखन के लिए विख्यात थे। उन्होंने अविजित रॉय की एक पुस्तक की प्रस्तावना भी लिखी थी, जो इस साल संदिग्ध इस्लामिक तत्वों द्वारा कथित नास्तिक ब्लॉगरों पर किए गए हमले के पहले शिकार थे।

गौरतलब है कि फरवरी में चाकू से लैस हमलावरों ने 45 वर्षीय रॉय की हत्या कर दी थी।  

ब्लॉगर दास एक वैज्ञानिक पत्रिका जुक्ति तथा मुक्तो-मोना के लिये भी लिखते थे। विगत दो वर्षों में कई बार उन्होंने अपने ब्लॉग पर कट्टरवाद की ओर देश के बहाव की कटु आलोचना की थी।

कुछ समय से बांग्लादेश में मुस्लिम अतिवादी स्वतंत्र विचारक और लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं को लक्षित करते रहे हैं तथा उन्हें "नास्तिक" बताकर उनकी हत्या को न्यायोचित ठहराते रहे हैं।

अनंता दास की हत्या 'अल कायदा इन इंडियन सबकान्टिनेंट' द्वारा रॉय पर हुए घातक हमले की जिम्मेदारी लेने के सिर्फ एक हफ्ते बाद हुई है। अविजीत रॉय की हत्या के एक महीने बाद ढाका में ओयासी-उर-रहमान की भी इसी तरह हत्या कर दी गई थी।

आधिकारिक स्तर पर बांग्लादेश एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है किन्तु यहाँ की कुल 16 करोड़ की आबादी में 90 प्रतिशत इस्लाम धर्मानुयायी है।








All the contents on this site are copyrighted ©.