2015-05-13 12:27:00

नई दिल्लीः नेपाल भूकम्प से भारत भी प्रभावित, 65 की मौत, 2000 घायल


नई दिल्ली, बुधवार, 13 मई 2015 (ऊका समाचार): नेपाल में मंगलवार को एक बार फिर ज़ोरदार भूकम्प के आने से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस भूकम्प को रिख्टर स्केल पर 7.3 मापा गया।

नेपाली गृह मंत्रालय के प्रवक्ता लक्ष्मी प्रसाद ढकाल ने पत्रकारों को बताया कि मंगलवार के भूकम्प में  मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है जबकि दो हज़ार लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है।  

नेपाली अधिकारियों का कहना है कि भूकम्प में हुई जान-माल की हानि का पता लगाना इस समय मुश्किल है। आशंका है कि कई लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भूंकप और उसके बाद हुए भूस्खलन की वजह से सड़कों को नुक़सान हुआ है जिससे राहत कार्यों में बाधा पहुंच रही है।

भूकम्प से उत्तर भारत के कई क्षेत्र भी प्रभावित हुए तथा कम से 17 लोगों के मरने की ख़बर मिली है। बिहार में कम से आठ व्यक्तियों के प्राण चले गये हैं जिनमें तीन बच्चे भी शामिल थे। भूकम्प के झटके देहली, पटना, लखनऊ, गुवाहाटी, भूबनेश्वर एवं जयपुर तक महसूस किये गये।

नेपाल में 25 अप्रैल को आये भीषण भूकम्प में 8,000 से अधिक लोग मारे गये थे।   








All the contents on this site are copyrighted ©.