2015-05-12 12:03:00

वाटिकन सिटीः सन्त पापा की क्यूबा यात्रा सितम्बर 19 से 22 तक


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 12 मई सन् 2015 (इटीडब्ल्यूएन): क्यूबा के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने, सोमवार 11 मई को एक वकतव्य जारी कर घोषित किया कि सन्त पापा फ्रांसिस सितम्बर माह की 19 से 22 तारीख तक क्यूबा में अपनी ऐतिहासिक यात्रा सम्पन्न करेंगे। 

वाटिकन में सन्त पापा फ्राँसिस तथा क्यूबा के राष्ट्रपति राऊल कास्त्रो की मुलाकात के एक दिन बाद धर्माध्यक्षों की घोषणा प्रकाशित हुई। इस मुलाकात के बाद राऊल कास्त्रो ने कहा था कि यदि सन्त पापा ने वही करना जारी रखा जो वे कर रहे हैं तो वे "फिर से प्रार्थना करना शुरु कर देंगे तथा कलीसिया में लौट आयेंगे।" 

सन्त पापा फ्राँसिस की क्यूबा यात्रा की पुष्टि वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी 22 अप्रैल को कर चुके थे किन्तु अब इस यात्रा की तिथियों की घोषणा की गई है। इसके अनुसार अमरीका के फिलाडेलफिया की यात्रा से ठीक पहले सन्त पापा फ्राँसिस क्यूबा की यात्रा करेंगे।

सन्त पापा फ्राँसिस करीबियाई द्वीप की यात्रा करनेवाले तीसरे काथलिक परमाध्यक्ष होंगे। इससे पूर्व सन् 1998 में सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय तथा 2012 में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने क्यूबा की यात्राएँ की थी। 

सन्त पापा फ्राँसिस की क्यूबा यात्रा ऐसे ऐतिहासिक समय में हो रही है जब क्यूबा एवं संयुक्त राज्य अमरीका दशकों के बाद अपने कूटनैतिक सम्बन्धों की पुनर्स्थापना का प्रयास कर रहे हैं। दोनों देशों के बीच सामान्य सम्बन्धों की पुनर्स्थापना के प्रयासों में वाटिकन तथा, विशेष रूप से, सन्त पापा फ्राँसिस की विशिष्ट भूमिका रही है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.