2015-05-11 16:43:00

जीवन समर्थक जुलूस में हज़ारों सड़क पर उतरे


वाटिकन सिटी, सोमवार 11 मई, 2015  (वीआर अंग्रेज़ी) संत पापा फ्राँसिस ने रविवार 10 मई को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में एकत्रित हज़ारों तीर्थयात्रियों क  प्रेरितों की रानी आनन्द कर प्रार्थना के पूर्व दिये अपने संदेश में जीवन समर्थक शोभायात्रा में हिस्सा लेनेवालों का अभिवादन स्वीकार किया और उन्हें शुभकामनायें दीं।

विदित हो कार्डिनल रायमन्ड बर्क के नेतृत्व में जीवन के समर्थन में पाँचवीं शोभायात्रा निकाली।

संत पापा ने जुलूस में हिस्सा लेनेवालों से कहा, " मैं उन लोगों को जीवन के समर्थन में जुलूस में हिस्सा ले रहे हैं उन्हें अपनी शुभकामनायें देता हूँ । यह आवश्यक है कि हम एकजुट होकर कार्य करें और जीवन की रक्षा और प्रगति के लिये कार्य करें।

विदित हो इटली में जीवन के लिये आयोजित पाँचवीँ जुलूस में हज़ारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इस प्रदर्शन में इटली सहित अन्य देशों के लोग भी सहभागी हुए।

‘सोभेरन मिलिटरी ऑर्डर ऑफ़ मॉल्टा’ के संरक्षक कार्डिन रायमंड बर्क ने वाटिकन रेडियो से बातें करते हुए कहा कि संत जोन पौल द्वितीय ने हमसे निवेदन किया है कि हम अउल्लंघनीय, अतुलनीय तथा रक्षारहित जीवन की रक्षा के लिये सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन करें।

उन्होंने कहा कि जीवन रक्षा जुलूस इटली के लोगों की ओर से गर्भागमन से प्राकृतिक मृत्यु तक मानव जीवन की रक्षा के लिये किया गया संकल्प है।

कार्डिनल बर्क ने कहा कि जीवन रक्षा के लिये किये गये जुलूस में बड़ी संख्य़ा में अन्य राष्ट्र के नागरिकों की सहभागिता इसका साक्ष्य है कि लोग इस बात पर विश्वास करते हैं कि मानव जीवन जो ईश्वर का प्रतिरूप है जिसे येसु ख्रीस्त ने बचाया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.