2015-05-08 14:22:00

सच्चाई की खोज में दौड़ें


वाटिकन सिटी, शुक्रवार 8 मई, 2015 (सेदोक, वीआर) संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 8 मई को वाटिकन सिटी के प्रेरितिक प्रासाद में इतालवी टेनिस फेडेरेशन के सदस्यों से मुलाक़ात की और उन्हें अपना संदेश दिया।

संत पापा ने कहा कि उन्होंने कई बार इस बात को दुहराया है, "खेल-कूद शिक्षाप्रद  अनुभव है और आज भी मैं इसी बात को दुहराना चाहता हूँ। बच्चों के जीवन निर्माण के लिये तीन मूलभूत स्तम्भ हैं - शिक्षा, खेल-कूद और कार्य। जब बच्चों के लिये ये तीनों सुविधायें उपलब्ध है तब ही बच्चों के पूर्ण विकास संभव हो सकता है।"

उन्होंने कहा कि कलीसिया सदा ही खेल-कूद में अपनी रुचि दिखाती रही है और इस बात को स्वीकार करती है कि खेल-कूद व्यक्तित्व निर्माण हर पहलु को प्रभावित करती है विशेष करके उसके मानवीय संबंध और आध्यात्मिकता पर।

संत पापा ने कहा कि एक खिलाड़ी का दायित्व है कि वह अच्छे आदर्शों की पहचाने  करे और उसका अनुकरण करे। प्रशिक्षक और खेलकूद कर्मियों का मिशन है - मानवीय मूल्यों का साक्ष्य देना। 

प्रतियोगिता में विजयी होने की होड़ में खिलाड़ी कोई ग़लत रास्ता न अपनायें। नियम उल्लंघन करके या धोखा देकर विजयी होना अनुपयोगी है।

प्रेरित संत पौल ने दौड़ के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा है हम स्पर्द्धा में हिस्सा ले हम प्रतियोगी बनें। हम सच्चाई और अच्छाई की दौड़ में शामिल हों।

हम अपनी दौड़ में ईश्वर और दूसरों का साथ लें, दूसरों को अपना उत्तम दान दें और अपनी क्षमता का सदुपयोग दूसरों की सेवा के लिये करें। 

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.