2015-05-05 12:26:00

जयन्ती वर्ष के प्रतीक चिन्ह व आदर्श वाक्य का विवरण प्रेस सम्मेलन में


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 5 मई 2015 (सेदोक): वाटिकन प्रेस कार्यालय में मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में सन्त पापा फ्राँसिस द्वारा दैवीय करुणा विषय पर घोषित जयन्ती वर्ष के प्रतीक चिन्ह और इसके आदर्श वाक्य का विवरण प्रस्तुत किया गया।  

आठ दिसम्बर से शुरु होनेवाले जयन्ती वर्ष का आदर्श वाक्य हैः पिता के सदृश दयावान, जो सन्त लूकस रचित सुसमाचार से लिया गया है। यह दयालु पिता ईश्वर के अनुसरण का आमंत्रण है जो हमसे आग्रह करते हैं कि हम अन्यों का न्याय न करें और न ही उनका खण्डन करें बल्कि बिलाशर्त प्रेम से क्षमा कर दें। 

इस बीच, जयन्ती वर्ष के लिये येसु धर्मसमाजी पुरोहित फादर मार्को रूपनिक द्वारा तैयार प्रतीक चिन्ह "करुणा"  विषय पर ईश शास्त्र चिन्तन प्रस्तुत करता है। इसमें आरम्भिक कलीसिया की एक महत्वपूर्ण छवि दर्शायी गई है जिसमें ईशपुत्र येसु ख्रीस्त खोई हुई आत्मा के बोझ को अपने कन्धों पर ढोते हैं तथा मानवजाति की मुक्ति के रहस्य को पूरा करते हैं।

प्रतीक चिन्ह में भले गड़ेरिये येसु को मानव का स्पर्श करते दर्शाया गया है जिसके प्रेम में मनपरिवर्तन की अपार शक्ति निहित है। विवरण में कहा गया कि येसु ख्रीस्त मानवजाति के नये आदम हैं तथा प्रत्येक व्यक्ति उन्हीं में नये आदम की खोज करता तथा पिता ईश्वर तक ले जानेवाली तीर्थयात्रा के लिये मार्गदर्शन प्राप्त  करता है। सबसे महवपूर्ण तथ्य यह कि प्रतीक चिन्ह में प्रभु येसु ख्रीस्त की, मानवीय एवं ईश्वरीय, दोनों प्रकृतियों के दर्शन किये जा सकते हैं।  








All the contents on this site are copyrighted ©.