2015-05-04 16:03:00

स्विस सुरक्षाकर्मियों के शपथग्रहण में संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी, सोमवार 4 मई, 2015 (सेदोक,वीआर) संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 4 मई को वाटिकन सिटी में शपथ ग्रहण समारोह के अवसर स्विस सुरक्षाकर्मियों को अपना संदेश दिया।

संत पापा ने कहा, " शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर मैं इस बात को बतलाना चाहता हूँ कि आप और आपके परिवार से मेरी मित्रता बहुत विशेष है क्योंकि आप निकट से मेरी मदद करते हैं। हमारी आपसे मित्रता इसलिये विशेष है क्योंकि हमारा स्नेह ख्रीस्त के प्रेम पर आधारित है। येसु ने अपने चेलों से कहा था, " अपने मित्र के लिये प्राण देने से बड़ा और कोई प्यार नहीं। " (यो. 15, 13)

संत पापा ने कहा, " कलीसिया के इतिहास में कई युवक – युवतियों ने प्रेम के इस मिशन के आमंत्रण को स्वीकार किया है। स्विस सुरक्षाकर्मियों ने भी संत पापा की रक्षा के लिये अपने प्राण दिये हैं। येसु के आमंत्रण को स्वीकार करने का अर्थ है येसु का अनुसरण करना।"   

येसु संघ के संस्थापक संत इग्नासियुस की आध्यत्मिक साधना में इस बात की  चर्चा की गयी है कि येसु ख्रीस्त राजा है जो लोगों को बुलाते हैं क्योंकि व एक राज्य की स्थापना करना चाहते हैं और इसके लिये वे अपने सहयोगियों को चुनते हैं। येसु लोगों को आमंत्रित करते हुए कहते है, " जो उनका अनुसरण करना चाहे वे उनकी की तरह ही रहने, खाने, पीने और पहनने के लिये तैयार हो जायें। वे यह भी कहते हैं कि वे दिन को कठिन परिश्रम करें, रात को जागें और उनकी जीत में शामिल हो जायें।"

संत इग्नासियुस इस बात की भी जानकारी देते हैं कि लड़ाई के मैदान में सदा ही दो तरह की सेनायें होंगी एक येसु के झंडे के नीचे और दूसरा शैतान के झंडे के नीचे।

संत पापा ने कहा कि स्विस गार्ड एक ऐसा सुरक्षाकर्मी है ख्रीस्तीय है जो येसु राजा और कलीसिया की सेवा करता है में विशेष आनन्द प्राप्त करता है।

संत पापा ने युवाओं को आमंत्रित करते हुए कहा कि वे भी अन्य ख्रीस्तीयों के समान संस्कारों को ग्रहण करते हुए सुसमाचार पढ़ना जारी रखें। यह हमेशा आपको प्रेरणा प्रदान करेगा।

संत पापा ने स्विस सुरक्षाकर्मियों से कहा कि वे जब भी लोगों और तीर्थयात्रियों से मिलें उनकी मदद उस स्नेह से करें जो सिर्फ़ ख्रीस्त से मित्रता करने से प्राप्त होती है।

उन्होंने याद दिलाते हुए कहा, " ऐसा मिशन चुनौतीपूर्ण है पर मुझे पूरा विश्वास है कि आप कलीसिया और संत पेत्रुस के उत्तराधिकारी की सेवा सस्नेह करेंगे। आप सबों को मैं आपके संरक्षक संत मार्टिन, सेबास्तियन और संत निकोलस के हाथों सौंप देता हूँ।

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.