2015-05-02 15:59:00

ख्रीस्तीयता भारतीय समाज में मिठास, पर्रीकर


नई दिल्ली, शनिवार, 2 मई 2015 (ऊकान)꞉ ″ख्रीस्तीयता भारतीय समाज में चीनी के समान मिठास प्रदान करती है तथा देश शांति स्थापना एवं विकास के प्रयासों में ख्रीस्तीयों के योगदान की सराहना करता है।″ यह बात रक्षामंत्री एवं बीजेपी नेता मनोहर पर्रीकर ने कही।

दिल्ली के गुड़गाँव स्थित सिरो मलांकरा रीति की कलीसिया के प्रथम नव नियुक्त धर्माध्यक्ष माननीय जेकब बर्नाबस के अभिषेक समारोह में एकत्र करीब 2,000 ख्रीस्तीयों को सम्बोधित कर उन्होंने शुक्रवार 1 मई को कहा, ″आप समाज में चीनी की तरह हैं।″

उन्होंने ख्रीस्तीयों के शांति प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ये पड़ोसी प्रेम संबंधी ख्रीस्तीय शिक्षा है।

कार्डिनल बसिलिओस क्लेमस ने कलीसिया की प्रेरिताई की ओर इंगित करते हुए कहा, ″हम अपना कार्य जारी रखेंगे। हमारा मिशन क्या है? यह सुसमाचार के आनन्द का प्रचार है जो किसी पर आघात नहीं करता।

इस समारोह में दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल, राज्य सभा के अध्यक्ष पी जे कुरियन ने भी सभा को सम्बोधित किया।

मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी का मिशन है राजनीति का हौसला बढ़ाना। उन्होंने प्रार्थना की शक्ति पर विश्वास करते हुए सभी ख्रीस्तीयों से समस्याओं के समाधान हेतु प्रार्थना की अपील की। उन्होंने दिल्ली के ख्रीस्तीय गिरजाघरों में हो रहे आक्रमण के प्रति दुःख व्यक्त किया तथा शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। 








All the contents on this site are copyrighted ©.