2015-05-01 15:30:00

संत पापा द्वारा 1 लाख डॉलर राशि नेपाल के लिये


वाटिकन सिटी, शुक्रवार 1मई, 2015 (सीएनए) नेपाल में आये भीषण भूकम्प के बाद वाटिकन सिटी के परमधर्मपीठीय कोर उनुम ने नेपाल के स्थानीय समुदाय को अपनी सहानुभूति के चिह्न स्वरूप 1 लाख डॉलर की आर्थिक सहायता राशि भेजी है।

28 अप्रैल  को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार संत पापा की ओर से आध्यात्मिक सहायता तथा पैतृक प्रोत्साहन के रूप में  संत पापा ने एक ठोस कदम उठाते हुए आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।

वाटिकन से प्राप्त सूचना के आधार पर आर्थिक मदद राशि को स्थानीय चर्चों को दिया गया है ताकि इसका उपयोग उनके लिये किया जा सके जो विनाशकारी भूकम्प से पीड़ित लोगों के लिये किया जा सकेगा।

विदित हो कि वाटिकन ने कोर ऊनुम को यह दायित्व सौंपा ताकि वह ज़रूरतमंदों की मदद कर सके और कल्याणकारी कदम उठाया जा सके।

विदित हो कि नेपाल में 25 अप्रैल को आये विनाशकारी भूकम्प में 10 हज़ार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और लाखों लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं। भूकम्प की तीव्रता रिचेर स्केल पर 7.8 मापी गयी है।

भूकम्प का केन्द्र नेपाल की राजधानी काठमांडू से 80 किलोमीटर की दूरी पर था। इस भूकम्प का झटका भारत के कई राज्यों पर भी पड़ा जो नेपाल से सटे हुए हैँ।

जानकारी के अनुसार  वर्ष 2015 का भूकम्प नेपाल का दूसरा विनाशकारी भूकम्प है। सन् 1934 में आये भूकम्प की तीव्रता 8.00  थी जिससे राजधानी काठमांडू, भक्तपूर और पाटन शहन नष्ट हो गये थे। 

संत पापा ने रविवारीय स्वर्गीय रानी प्रार्थना के समय नेपाल के लोगों के लिये विशेष प्रार्थना की और वहाँ के लोगों के प्रति अपनी आध्यात्मिक सामीप्य प्रकट किया।

 



 

 

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.