2015-04-30 16:01:00

हिन्दी में बाईबिल कार्टून


नई दिल्ली, बृहस्पतिवार, 30 अप्रैल 2015 (ऊकान)꞉ उत्तर भारत के धर्माध्यक्षों ने युवाओं को विश्वास में बढ़ने का प्रोत्साहन देने तथा येसु का ज्ञान देने हेतु हिन्दी बाईबिल कार्डून अनिमेशन का उद्घाटन किया है।

धर्माध्यक्ष देव प्रसाद ने दिल्ली में गत सप्ताह एक दिवसीय सेमिनार की शुरूआत करते हुए कहा था, ″आकर्षक तरीके से येसु की कहानियों को कार्डून अनिमेशन द्वारा प्रस्तुत कर आधुनिक युवा पीढ़ी के विश्वास को बढ़ाया जा सकता है।″

विदित हो कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश तथा उतराखंड के धर्मप्रांतीय संचलकों के लिए आगरा प्रांतीय आयोग ने एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया था।

इस अवसर पर प्रांतीय कमीशन के अध्यक्ष धर्माध्यक्ष गनावा के साथ, फादर लौरेंस कुलास तथा धर्मशिक्षा के लिए बनी सी. सी. बी. आई कमीशन के सदस्य मौजूद थे।

प्रांतीय कमीशन ने निश्चय किया कि 3 डी.वी.डी द्वारा हिन्दी में एनीमेशन कार्टून के पूरे 13 श्रृंखला उपलब्ध की जायेगी।

धर्मशिक्षा के लिए आगरा रीजनल कमीशन के सचिव फादर बाबू किरायाथ ने कहा, ″इस श्रृंखला में भारत की वर्तमान सामाजिक-राजनीतिक स्थिति के संदर्भ में विशेष प्रासंगिकता होगी।″

 








All the contents on this site are copyrighted ©.