2015-04-28 16:03:00

संत पापा ने स्वीडेन की रानी से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 28 अप्रैल 2015 (वीआर अंग्रेजी)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 27 अप्रैल को वाटिकन में आयोजित मानव तस्करी एवं महिला शोषण पर एक दिवसीय सेमिनार का प्रतिनिधित्व कर रही स्वीडेन की रानी सिलविया से मुलाकात की।

मुलाकात में उन्होंने स्पानी भाषा में बात-चीत की। रानी ने संत पापा से कई विषयों पर चर्चा की जिन्हें वे स्वीडेन में बढ़ावा दे रही हैं, मुख्य रूप से, बच्चों के पक्ष में।

संत पापा ने शरणार्थियों एवं विस्थापित लोगों का स्वागत करने हेतु रानी को धन्यवाद दिया।

रानी सिलविया के साथ उनकी सबसे छोटी पुत्री मडेलिन और उनके पति ख्रीस्तोफर ओनिल तथा उनकी पोती लेवनोरे भी उपस्थित थी।

रानी ने संत पापा को उपहार स्वरूप राज परिवार द्वारा प्रयुक्त प्रार्थना की किताब, फोटोग्राफ एवं गुलदस्ता भेंट की।

संत पापा ने उन्हें परमधर्मपीठीय मेडल तथा प्रेरितिक प्राबोधन ‘इवंजेली गौदियुम’ की एक प्रति भेंट की। 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.