2015-04-28 15:55:00

भुकम्प पीड़ितों की मदद हेतु संत पापा की ओर से एक लाख अनुदान


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 28 अप्रैल 2015 (वीआर सेदोक)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने नेपाल में भुकम्प पीड़ित लोगों की मदद हेतु 1 लाख डॉलर अनुदान देने का निश्चय किया है।  

वाटिकन सुत्रों के अनुसार वाटिकन के उदार संगठनों एवं लोकोपकारी संस्थाओं का समन्वय करने वाली परमधर्मपीठीय समिति ने कहा, ″यह राशि स्थानीय कलीसिया को भेजी जाएगी जिससे कि भुकम्प के कारण विस्थापित लोगों को आवश्यक मदद पहुँचायी जा सके।″

उन्होंने कहा कि वे वहाँ के लोगों के प्रति अपना आध्यात्मिक सामीप्य व्यक्त करने तथा पिता सुलभ प्रोत्साहन देने के ठोस कदम में सबसे आगे आना चाहते हैं जिसका आश्वासन संत पापा ने रविवार 26 अप्रैल को स्वर्ग की रानी प्रार्थना के दौरान दिया था।

धर्माध्यक्षीय समिति एवं काथलिक चैरिटी संगठन पहले से ही राहत कार्यों में जुटे हैं।

नेपाल में भुकम्प के कारण करीब 4 लाख मकान ध्वस्त हो चुके हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.