2015-04-25 13:48:00

चेक राष्ट्रपति मिलोस संत पापा से मिले


वाटिकन सिटी, शनिवार, 25 अप्रैल 2015 (वीआर अंग्रेजी) संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 24 अप्रैल को चेकोस्लोवाकिया के राष्ट्रपति मिलोस ज़ेमन तथा उनके साथ राज्यों के सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल रिचार्ड गल्लाग्हेर से मुलाकात की।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच मुलाकात सौहर्दपूर्ण रही। मुलाकात, विशेष रूप से, 19 अप्रैल सन् 1990 ई. में परमधर्मपीठ और चेकोस्लोवाकिया तथा स्लोवाकिया के बीच कूटनैतिक संबंधों की बहाली की 25 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर आयोजित की गयी थी।

सूत्रों ने बतलाया कि मुलाकात में दोनों पार्टियों ने द्विपक्षीय समझौते को सुदृढ़ बनाये रखने की इच्छा जाहिर की तथा आशा जतायी कि यह संबंध आगे भी कायम रहेगा।

दोनों पक्षों ने आश्वासन दिया कि कलीसिया तथा राज्यों के बीच आपसी संबंध द्वारा विशेष कर, संस्कृति, शिक्षा तथा सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में एक-दूसरे का सहयोग करेंगे।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.