2015-04-23 15:23:00

मणिपुर में सात काथलिक स्कूल अनिश्चित काल के लिए बंद


इम्फाल, बृहस्पतिवार, 23 अप्रैल 2015 (ऊकान)꞉ उत्तर पूर्वी भारत के मणिपुर राज्य में सात काथलिक स्कूलों को एक कम्युनिस्ट दल के दबाव पर अनिश्चितकाल के लिए बंद रखा गया है।

विद्यार्थियों एवं अभिभावकों द्वारा बंद का विरोध किये जाने पर भी स्कूल पुनः खुलने में असफल रहे हैं।

मणिपुर के लिटल फ्लावर स्कूल तथा ख्रीस्त ज्योति स्कूल के बच्चों एवं अभिभावकों ने मंगलवार 20 अप्रैल को धारणा देकर स्कूल खोलने की मांग की थी।

ग़ौरतलब है कि कॉंग्हले कम्यूनिस्ट पार्टी, मिलीटरी कौंसिल ने मार्च के अंत में एक आदेश जारी किया था कि 1 अप्रैल से पुनः खुलने वाले काथलिक स्कूल अब अनिश्चित रूप से बैन कर दिये जायेंगे। 

इस क्षेत्र के काथलिक स्कूलों में, ख्रीस्त ज्योति, लिटल फ्लावर स्कूल, निर्मलाबास हाई स्कूल, सेक्रेट हार्ट, संत जोसेफ तथा संत जॉर्ज स्कूल शामिल हैं।

ऊका समाचार के अनुसार एक हथियारबंद दल ने चेतावनी दी है कि यदि स्कूल पुनः खोल दिये गये तो किसी प्रकार की अनहोनी घटना के लिए स्कूल प्रबंध समिति ही ज़िम्मेवार होगी।

लिटल फ्लावर स्कूल की एक सिस्टर ने कहा, ″अभी हम स्कूल खोलने की स्थिति में नहीं हैं क्योंकि हम नहीं जानते कि उसका नतीजा क्या होगा। जब तक समस्या हल नहीं हो जाती स्कूल खोलना मुश्किल है।″

 








All the contents on this site are copyrighted ©.