वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 23 अप्रैल 2015 (वीआर अंग्रेजी)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार 22 अप्रैल को विश्व धरती दिवस के अवसर पर समस्त मानव समुदाय से अपील की है कि इस ग्रह का तोड़-फोड़ अथवा शोषण न करें।
बुधवारीय आमदर्शन के अवसर पर संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में एकत्र हज़ारों तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों को विश्व धरती दिवस की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा, ″मैं आप सभी से अपील करता हूँ कि दुनिया को सृष्टिकर्ता ईश्वर की नज़रों से देखें। पृथ्वी एक पर्यावरण है जिसकी रक्षा की जानी चाहिए, यह एक वाटिका है जिसका पोषण किया जाना चाहिए।″
संत पापा ने प्रकृति का दोहन न करने की सलाह देते हुए कहा कि प्रकृति के साथ मानव जाति का संबंध लालची हेरफेर तथा दोहन से संचालित नहीं होना चाहिए बल्कि इसे सम्मान और सुरक्षाभाव के अन्तर्गत प्राणियों एवं सृष्टि के बीच विद्यमान दैवी सामंजस्य को बरकारार रखने का प्रयास करना चाहिए जिसे हमारे भाइयों एवं भावी पीढ़ियों की सेवा में रखा जा सके।
All the contents on this site are copyrighted ©. |