2015-04-22 12:09:00

यूनीसेफ तथा वाटिकन निर्धन युवाओं के लिये करेंगे परस्पर सहयोग


वाटिकन सिटी, बुधवार, 22 अप्रैल 2015 (सेदोक): वाटिकन तथा संयुक्त राष्ट्र संघीय बाल निधि यूनीसेफ ने मंगलवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर कर प्रतिकूल परिस्थितियों में जीवन यापन करनेवाले युवाओं के कल्याण हेतु एक साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

यूनीसेफ के कार्यकारी निर्देशक एन्थोनी लेक ने मंगलवार को वाटिकन में सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात कर सन्त पापा द्वारा बोएनुस आयरस में शुरु किये गये "स्कोलास ओकुरेन्तेस" संगठन के साथ सहयोग हेतु उक्त समझौते पर हस्ताक्षर किये। यह संगठन प्रतिकूल परिस्थितियों में जीवन यापन करनेवाले युवाओं में खेल- कूद, तकनीकी, कला, सामाजिक एकीकरण तथा साक्षात्कार की संस्कृति को प्रोत्साहित करता है।

वाटिकन रेडियो से बातचीत में यूनीसेफ के कार्यकारी निर्देशक एन्थोनी लेक ने इस समझौते को युवाओं के लिये महत्वपूर्ण बताया और कहा कि युवाओं में साक्षात्कार एवं एकीकरण की संस्कृति का विकास कर उनके भविष्य को बेहतर बनाया जा सकता है।    

मंगलवार को ही वाटिकन में "स्कोलास ओकुरेन्तेस" तथा दक्षिण अमरीकी फुटबॉल कॉनफेडरेशन के बीच एक दूसरा समझौता भी सम्पन्न हुआ जिसके तहत उक्त संस्थाओं ने परस्पर सहयोग द्वारा किशोरों एवं युवाओं को वे उपकरण, सूचना एवं प्रशिक्षण प्रदान करने का प्रण किया है जो उन्हें अपने देश एवं समाज के पूर्ण नागरिक बनने में मदद प्रदान कर सकते हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.