2015-04-18 15:58:00

शिकागो के महाधर्माध्यक्ष का निधन,संत पापा का शोक संदेश


वाटिकन सिटी, शनिवार, 18 अप्रैल 2015 (वीआर अंग्रेजी)꞉ शिकागो के ससम्मान सेवा निवृत महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल फ्राँसिस जोर्ज का निधन, शुक्रवार 17 अप्रैल को, उनके निवास में कैंसर की बीमारी के कारण 78 वर्ष की आयु में हो गया।

शिकागो के महाधर्माध्यक्ष ब्लेस कपिक ने कहा,″कार्डिनल जॉर्ज एक शांतिप्रिय, दृढ़ एवं साहसी व्यक्ति थे जिन्होंने अपनी प्रेरिताई में कलीसिया को अपना आराम तथा अपने लोगों की आवश्यकताओं को अपनी आवश्यकता समझा।″

कार्डिनल जॉर्ज का अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार को सम्पन्न किया जाएगा।

संत पापा फ्राँसिस ने कार्डिनल जॉर्ज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अमरीका में वाटिकन के प्रेरितिक राजदूत कार्लो मारियो विगानो के नाम एक टेलीग्राम संदेश प्रेषित किया।

उन्होंने संदेश में लिखा, ″कार्डिनल जॉर्ज के निधन पर कृपया मेरी आध्यात्मिक सामीप्य तथा प्रार्थना का आश्वासन स्वीकार करें, करूणावान ईश्वर उन्हें उनके विश्वास एवं कलीसिया में निरंतर परिश्रम का पुरस्कार प्रदान करे।″

वाटिकन के राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो परोलिन ने शिकागो के महाधर्माध्यक्ष ब्लेस कपिक के नाम संत पापा की ओर से एक संदेश प्रेषित कर उन्हें सान्तवना दी।

उन्होंने लिखा, ″शिकागो के ससम्मान सेवा निवृत कार्डिनल फ्राँसिस जॉर्ज की मृत्यु की खबर सुन संत पापा अतयन्त दुःखी हैं। उनका कहना है, ″मैं महाधर्मप्रांत के सभी पुरोहितों, धर्मसमाजियों तथा लोक धार्मियों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूँ। उनकी मृत्यु के कारण जो दुःखी हैं उनके लिए पुनरूत्थान की आशा प्राप्त हो। प्रभु में सांत्वना और शांति की प्रतिज्ञा के रूप में मैं सभी को अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान करता हूँ।

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.