2015-04-16 19:48:00

आसिया बीबी के पति और छोटी बेटी से मिले संत पापा


रोम, बृहस्पतिवार 16 अप्रैल, 2015 (उकान) संत पापा फ्राँसिस ने 15 अप्रैल बुधवार को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में आयोजित साप्ताहिक आमदर्शन समारोह के बाद ईशनिन्दा कानून के तहत् मृत्यु दंड की सज़ा प्राप्त आसिया बीबी के पति आशिक मसीह और उसकी 14 वर्षीय पुत्री इशाम से मुलाक़ात की।

संत पापा से मिलने के बाद आशिक मसीह ने कहा कि पोप फ्राँसिस ने उनका हौसला बढ़ाया है।

उन्होंने कहा, " हम यहाँ इटली में आये हैं ताकि हमें एक निर्दोष महिला की आवाज़ को दुनिया को सुना सकें जो छः वर्षों से जेल में होने की पीड़ा झेल रही है।"

मालूम हो कि ईशनिन्दा कानून के तहत् आसिया बीबी को सन् 2010 में मृत्यु दंड की सज़ा सुनायी गयी। कहा जाता है कि उन्होंने पैगम्बर मुहम्मद का अपमान किया था जब वह अपने पड़ोसियों के साथ बातचीत कर रहीं थी।

16 अक्तूबर को लाहौर के उच्च न्यायालय ने आसिया बीबी की अपील को ठुकरा दिया था और उसकी सज़ा बरकरार है।

आसिया बीबी की छोटी बेटी इशाम ने कहा कि उनकी माँ बेकसूर है। घटना की चर्चा करते हुए वह कहती है, " मेरी माँ काम कर रही थी कि दो मुस्लिम महिलायें वहाँ आयीं और पीने का जल माँगी।मेरी माँ ने जल दिया पर उन्होंने कहा कि तुम्हारे हाथ गंदे और अशुद्ध हैं। उन्होंने कहा कि ख्रीस्तीय मुस्लिमों के साथ बैठने के लायक नहीं हैं। और इसी आधार पर ईशनिन्दा का आरोप लगाया गया।"

आसिया बीबी के वकील जोसेफ नदीम को आशा है कि आसिया को राष्ट्रपति का क्षमादान प्राप्त हो जायेगा और उन्हें मुक्त कर दिया जायेगा।

आसिया बीबी के परिवार के सदस्यों ने अन्तरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वे पाकिस्तान सरकार पर दबाव डालें ताकि आसिया को मुक्त कर दिया जाये।

आशिक मसीह ने बताया कि आसिया बीबी का विश्वास मजबूत है पर वह अपने बच्चों की याद कर अपने आँसू नहीं रोक सकती।

मालूम हो कि आसिया बीबी के पक्ष में बोलने वाले राज्यपाल सलमान तसीर और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री शाहबाज़ भट्टी की हत्या कर दी गयी। 




 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.