2015-04-15 12:40:00

वाटिकन सिटीः कार्डिनल तूच्ची नहीं रहे


वाटिकन सिटी, बुधवार, 15 अप्रैल सन् 2015 (सेदोक): रोम में, वाटिकन के वरिष्ठ कार्डिनल तथा वाटिकन रेडियो के पूर्वाध्यक्ष एवं महानिर्देशक कार्डिनल रोबर्ट तूच्ची का 14 अप्रैल की सन्ध्या निधन हो गया। वे 94 वे वर्ष के थे तथा कई माहों से रोगग्रस्त थे। 

कार्डिनल तूच्ची का जन्म 19 अप्रैल सन् 1921 को इटली के नेपल्स शहर में हुआ था। 15 वर्ष की आयु में वे येसु धर्मसमाज में भर्ती हो गये थे तथा 24 अगस्त सन् 1950 ई. को उनका पुरोहिताभिषेक सम्पन्न हुआ था।

रोम स्थित ग्रेगोरियन परमधर्मपीठीय विश्वविद्यालय से ईशशास्त्र में डॉक्टरेड की उपाधि पाने के उपरान्त आप नेपल्स के काथलिक गुरुकुल में ईशशास्त्र के प्राध्यपक रहे। इसी दौरान आपने "डाईजेस्ट रिलिजियस" शीर्षक से एक पत्रिका आरम्भ की। सन् 1956 ई. से आप रोम में येसु धर्मसमाज की पत्रिका "ला चिविल्ता कातोलिका"  के निर्देशक नियुक्त किये गये। परमधर्मपीठ के कई विभागों में आपने महत्वपूर्ण योगदान दिया जिनमें अन्य ख्रीस्तीय सम्प्रदायों के साथ वार्ताएँ प्रमुख रहीं। इसके अतिरिक्त द्वितीय वाटिकन महासभा के दौरान आप पत्रकार सम्मेलनों का सम्पादन करते रहे।

सन् 1973 ई. में कार्डिनल तूच्ची वाटिकन रेडियो के महानिर्देशक नियुक्त किये गये। उनकी नियुक्ति के बाद से ही वाटिकन रेडियो को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली। सन्त पापाओं की प्रेरितिक यात्राओं के आयोजन का कार्यभार भी आप ही सम्भालते रहे थे।

21 फरवरी सन् 2001 ई. को सन्त जॉन पौल द्वितीय द्वारा आप कार्डिनल पद पर सम्मानित किये गये थे।         

शुक्रवार 17 अप्रैल को सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में कार्डिनल आन्जेलो सोदानो ख्रीस्तयाग अर्पित कर कार्डिनल रोबर्ट तूच्ची की अन्तयेष्टि सम्पन्न करेंगे। इसी अवसर पर सन्त पापा फ्राँसिस दिवंगत आत्मा की चिर शांति हेतु अन्तिम प्रार्थना का पाठ करेंगे।

कार्डिनल तूच्ची के निधन के साथ ही कार्डिनलमण्डल में 224 कार्डिनल रह गये हैं जिनमें 122 102 कार्डिनल 80 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं जो भावी सन्त पापा के चुनाव में भाग नहीं ले सकेंगे।  








All the contents on this site are copyrighted ©.